Flipkart Year End Sale में किस Smartphone पर कितना Discount, फटाफट जान लें सभी Offers
Flipkart Year End Sale: फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर बिग ईयर एंड सेल (Big Year End Sale) की घोषणा कर दी है, जो 9 दिसंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर तक जारी रहेगी। लेकिन, जिन लोगों के पास फ्लिपकार्ट प्लस Membership है, वे एक दिन पहले यानी आज से ही डील्स तक पहुंच सकते हैं। सेल से पहले, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कुछ डील्स एंड ऑफर्स को शेयर कर दिया है जो सेल के दौरान उपलब्ध होंगे।
फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल कल से होगी शुरू
पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे iPhone 14, नथिंग फोन (2), Pixel 7, Moto G54 5G, Realme C53, Samsung Galaxy F14 5G, Poco M6 Pro 5G, Motorola Edge 40 Neo, Samsung Galaxy S21 FE 5G (2023), Vivo T2 फ्लिपकार्ट सेल में सबसे कम कीमत पर मिलने वाले हैं। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी S22 की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी, जैसा कि प्लेटफॉर्म के टीजर से पता चलता है।
वीडियो से भी जानें सेल से जुड़ी डिटेल्स
वहीं सैमसंग फ्लैगशिप फोन फिलहाल 49,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को सेल के दौरान बड़ी छूट मिलेगी। यह स्पष्ट नहीं है कि इस साल सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज पर डील ऑफर्स पेश करेगा या नहीं।
डेडिकेटेड वेबपेज हुआ लाइव
हर बार की तरह इस बार भी ई-कॉमर्स कंपनी ने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर छूट की पेशकश करने वाला एक डेडिकेटेड वेबपेज बनाया है। जिसमें बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और कुछ प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान Apple, Samsung, Realme और Motorola जैसे ब्रांडों के स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी।
वीडियो से भी जानें Flipkart Big Year End Sale 2023 के बारे में
इन फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट
हमेशा की तरह iPhone 14 को 55,000 रुपये से नीचे लिस्ट किया जाएगा। मोटोरोला के एज 40 को आप 25,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Infinix Hot 30i 7,149 रुपये में उपलब्ध होगा। नथिंग फोन 2 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये से शुरू हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्राइस टैग में बैंक ऑफर भी शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 की कीमत में भी कटौती होगी। Google Pixel 7, Realme C53, Samsung Galaxy F14 5G, Poco C55, और Realme 11 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन भी कीमतों में कटौती के साथ लिस्ट किए जाएंगे।
10% तक मिलेगा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट खरीदारों को एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.