Festival Sale Offers Scam: फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग ऑफर्स के साथ सेल शुरू हो जाती है। विभिन्न डिस्काउंट के साथ चीजों को बेचा व खरीदा जा सकता है। इस दौरान ग्राहकों के साथ ऑफर्स के नाम पर बड़ा स्कैम भी हो सकता है। यूपीआई स्कैम या बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए आपका सतर्क रहना बहुत जरूरी है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) द्वारा लगातार साइबर फ्रॉड को लेकर सावधान किया जा रहा है। इसे लेकर #MainMoorkhNahiHoon के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है।
UPI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट जारी की है जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी फेस्टीव ऑफर के नाम होने वाले ठगी से सावधान कर रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
UPI स्कैम से करें बचाव
UPI ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए यूपीआई स्कैम से सावधान किया है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बता रहे हैं कि त्योहार के दौरान ऑफर्स आते हैं लेकिन यूपीआई पिन साझा करने से फायदा नहीं मिलता है। ऐसे लालच देने वालों को कहना चाहिए कि "मैं मुर्ख नहीं।"
दरअसल, लोगों के साथ ऑफर्स के नाम ठगी द्वारा फ्रॉड कर लिया जाता है। वो ऑफर्स का लालच देते हैं और फिर यूपीआई पिन मांगते हैं जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए तो वो यूपीआई स्कैम के शिकार हो सकते हैं।
किन बातों का रखें ध्यान?
किसी के साथ अपना यूपीआई पिन शेयर न करें।
बैंक से संबंधित जानकारी को साझा न करें।
ऑफर्स के नाम पर आए लिंक पर क्लिक न करें।
किसी ऐप या फाइल को डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक न करें।