TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

गलत बटन दबने से एक झटके में डूब गए 78 लाख रुपये, जानें क्या है फैट फिंगर

ट्रेडिंग करते समय एक ही झटके में बहुत बड़े बिजनेसमैन को 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद से ही अकारोबारी सदमें में चला गया। सिर्फ इतना ही नहीं कारोबारी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। इससे अन्य लोग मालामाल है गए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने बड़े […]

ट्रेडिंग करते समय एक ही झटके में बहुत बड़े बिजनेसमैन को 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद से ही अकारोबारी सदमें में चला गया। सिर्फ इतना ही नहीं कारोबारी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। इससे अन्य लोग मालामाल है गए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने बड़े बिजनेसमैन को एक ही झटके में लाखों रुपये का चुना कैसे लग सकता है। आइए जानते हैं कैसे किसी को एक झटके में लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है और इससे बचने के क्या उपाय है?

ऐसे एक झटके में डूब गए 78 लाख रुपये

ट्रेडिंग करते समय नुकसान से बचने के लिए कारोबारी ने 'Stop Loss Limit Order' पर क्लिक किया था। लेकिन ब्रोकर के अनुसार उससे बटन दबाने में गलती हुई है। ब्रोकर ने कहा कि कारोबारी ने 'Top Loss Market Order' पर क्लिक किया था। इसी वजह से बिजनेसमैन के पूरे 78 लाख रुपये डूब गए। हालांकि, इसकी वजह से कुछ लोगों को फायदे भी हुए हैं। एक कारोबारी को इससे 3.5 लाख रुपये का फायदा हुआ। यह भी पढ़ें: Smartphone Discount: फोल्डेबल फोन आधे से कम कीमत में खरीदने का मौका! फीचर्स भी है दमदार

क्या है फैट फिंगर

फैट फिंगर की वजह से ट्रेडिंग करते समय लोग लाखों रुपये गवां देते है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर फैट फिंगर क्या है ओर इससे बचने के क्या उपाय हैं। ट्रेडिंग के समय जल्दी में गलत जगह बटन दब जाने को फैट फिंगर कहा गया है। इस तरह कि गलतियां केवल गलत बटन दबने से ही नहीं बल्कि इंटरनेट कनेक्शन,और डिवाइस की गतली से भी हो सकता है। आमतौर पर इस तरह की गलती लोग कम समय में अधिक पैसे कमाने के लिए करते हैं। फैट फिंगर से कैसे बचें फैट फिंगर से बचने के लिए आप ट्रेडिंग करते समय इंटरनेट कनेक्शन की जांच कर सकते हैं। जल्दीबाजी में किसी भी बटन पर क्लिक करने से बचना चाहिए। सिर्फ इतनी ही नहीं कहीं भी क्लिक करने से पहले एक बार उस टेक्स्ट को जरूर पढ़ें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.