Facebook and Instagram AD Free Subscription: आज भारत समेत दुनिया भर में मेटा स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के दीवाने हर जगह है। हर ऐज ग्रुप के यूजर्स आज दोनों ही प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं। इसी कड़ी में मेटा अपने दोनों ही प्लेटफार्म पर अब ऐड फ्री यूजर एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है, लेकिन बिना ऐड के इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज करने के लिए आपको हर महीने कुछ भुगतान करना होगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हर महीने करनी पड़ेगी जेब ढीली
हाल ही में सामने आई मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान के तहत, यूरोप में यूजर्स से इन प्लेटफार्म पर ऐड फ्री अनुभव के लिए हर महीने लगभग 14 डॉलर (लगभग 1,165 रुपये) का शुल्क लिया जा सकता है। हालांकि ये सर्विस भारत जैसे एशियाई देशों के कब तक शुरू होगी इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि प्राइवेसी रीजंस से यूरोप में सब्सक्रिप्शन सिस्टम को अगर मंजूरी मिल जाती है, तो भारत सरकार भी निकट भविष्य में उसी दिशा में जाने का निर्णय ले सकती है।
ये भी पढ़ें: OnePlus 11R खरीदने का जबरदस्त मौका, iPhone 13 भी मिलेगा 39,999 रुपये में
इस कारण लिया ये फैसला
मेटा ने आयरलैंड में प्राइवेसी रेगुलेटर्स, ब्रुसेल्स में डिजिटल कम्पटीशन अथॉरिटीज और यूरोपीय संघ प्राइवेसी रेगुलेटर्स के कारण ये बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। यूरोपीय संघ प्रमुख तकनीकी कंपनियों के लिए सख्त नियमों को लागू करने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य यूरोपीय यूजर्स के ऑनलाइन अधिकारों की सुरक्षा करना।
इतना देना होगा सब्सक्रिप्शन चार्ज
मेटा उन यूजर्स के लिए प्रति माह लगभग 10 यूरो यानी $10.46 के बराबर सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने पर विचार कर रहा है, जो डेस्कटॉप डिवाइस पर एड्स के बिना फेसबुक या इंस्टाग्राम का यूज करना चाहते हैं। अगर आपके पास कोई अन्य अकाउंट भी है तो आपको हर महीने लगभग 6 यूरो का एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ सकता है। हालांकि, मोबाइल डिवाइस यूजर्स के लिए, सब्सक्रिप्शन चार्ज लगभग 13 यूरो प्रति माह तक बढ़ सकता है। यह वृद्धि एप्पल और Google के ऐप स्टोर द्वारा इन-ऐप पेमेंट पर लगाए गए कमीशन के कारण है।