Electricity Bill Reduce Tips: बिजली का बिल हो सकता है आधा, बस घर में लगा लें ये एक डिवाइस
Electricity Bill Reduce Tips
Electricity Bill Reduce Tips: मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का, बिजली की जरूरत तो ज्यादा पड़ती ही है। गर्मी में पंखा, कूलर, एसी समेत तमाम बिजली प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। जबकि, सर्दी में पंखा, कूलर या एसी तो नहीं चलाया जाता लेकिन हीटर और गीजर आदि की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ये ही कारण है कि किसी भी मौसम में अब बिजली के अधिक बिल आने से तो बचाव करना मुश्किल ही है। हालांकि, अगर आप मार्केट में मौजूद स्मार्ट डिवाइसों को अपनाते हैं तो बिजली का बिल कम किया जा सकता है।
आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो बिजली बिल कम करने के साथ कई तरह से काम का साबित हो सकता है। अगर आप बार-बार बिजली जाने की समस्या से परेशान है और इसे दूर करने के लिए घर में जनरेट या इंवेटर नहीं लगा सकते हैं तो आपके लिए भी ये डिवाइस काम का साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ बिजली जाने पर नहीं बल्कि बिजली का बिल (Electricity Bill Reduce Tips in Hindi) कम लाने में भी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कि ऐसा कौन सा डिवाइस है जो बिजली के बिल को कम कर सकता है।
ये भी पढ़िए- Instagram पर आ रहा है नया Group Tagging Feature, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?
कौन सा है ये डिवाइस?
बिजली का बिल कम करने के लिए आप सोलर पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक दमदार जेनरेटर है जो बिजली जाने से लेकर बिजली की कई जरूरत को पूरा करने के लिए काम आ सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई तरह के सोलर पावर है जिनमें से एक SARRVAD नामक पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर एस-150 है। ये एक छोटा डिवाइस है जो आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है।
Solar Power Generator की क्या है खासियत?
इस पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर में 42000mAh 155Wh बैटरी है। इसके जरिए फोन, लैपटॉप समेत लाइट को कनेक्ट करके जलाया जा सकता है। कहा जाता है कि इसके जरिए आईफोन 8 को करीब 8 बार चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन 1.89 किलोग्राम है जो कहीं भी आसानी से लेकर जाया जा सकता है।
कैसे होगा बिजली का बिल आधा?
पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है। इसे आप छत या घर से बाहर रखकर चार्ज कर सकते हैं जिसके बाद आप बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। बात रही बिजली के बिल को आधा करने की तो इसके लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा कि जितने भी छोटे डिवाइस हैं उन्हें पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर के जरिए चार्ज या इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन या अन्य डिवाइसों को चार्ज करने में भी काफी बिजली खर्च होती है जिससे बिजली का बिल अधिक आ सकता है।
ये भी पढ़िए- Mobile Phone Blast Reason: भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना फट सकता है आपका फोन!
क्या है पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर की कीमत?
बिजली जाने पर भी इस पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 19,000 रुपये है। आप चाहें तो फ्लिपकार्ट या अमेजन की सेल से इसे किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- How to Cut Your Electricity Bill in Half with THIS Simple Device?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.