TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

सर्दियों में कौन-सा रूम हीटर है बेहतर? इलेक्ट्रिक या ऑयल, जानिए हर सवाल का जवाब

सर्दियों में हीटर खरीदते वक्त की गई एक छोटी सी गलती आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है. इलेक्ट्रिक हीटर सस्ता जरूर है, लेकिन नुकसान भी छुपे हैं, जबकि ऑयल हीटर महंगा होकर भी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. खरीदने से पहले दोनों का फर्क जानना बेहद जरूरी है.

इलेक्ट्रिक या ऑयल- कौन सा हीटर है आपके लिए सही? (Photo-News24 GFX)

Electric heater vs oil heater: सर्दियां शुरू होते ही घर में सबसे पहले जिस चीज की जरूरत महसूस होती है, वह है रूम हीटर. लेकिन जैसे ही खरीदारी की बात आती है, एक सवाल हर किसी के सामने खड़ा हो जाता है- इलेक्ट्रिक हीटर लें या ऑयल वाला? दोनों ही ठंड से राहत देते हैं, लेकिन इनका काम करने का तरीका, सेफ्टी और आराम का स्तर काफी अलग होता है. अगर आप भी इस उलझन में हैं, तो यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी.

इलेक्ट्रिक रूम हीटर क्या होता है

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक हीटर आमतौर पर क्वार्ट्ज रॉड, कॉइल या फैन सिस्टम पर काम करते हैं. इनमें बिजली सीधे फिलामेंट को गर्म करती है और फैन या रिफ्लेक्टर के जरिए गर्म हवा बाहर फेंकी जाती है. यही वजह है कि ये हीटर ऑन करते ही तुरंत गर्मी देना शुरू कर देते हैं.

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक हीटर के फायदे और नुकसान

इलेक्ट्रिक हीटर का सबसे बड़ा फायदा इसकी कम कीमत है. यह आसानी से 800 से 3,000 रुपये के बीच मिल जाता है. यह हल्का होता है, पोर्टेबल है और छोटे कमरे को जल्दी गर्म कर देता है.
लेकिन इसके नुकसान भी कम नहीं हैं. लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर यह हवा की नमी खत्म कर देता है, जिससे त्वचा और गला सूखने लगता है. बंद कमरे में ज्यादा देर चलाने से ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है, जिससे सिर घूमना, घबराहट या उल्टी जैसा महसूस हो सकता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह थोड़ा जोखिम भरा भी माना जाता है.

ऑयल-फिल्ड रूम हीटर क्या होता है

ऑयल रूम हीटर के अंदर थर्मल ऑयल भरा होता है. जब हीटर चालू किया जाता है, तो इलेक्ट्रिक एलिमेंट इस ऑयल को गर्म करता है. यह गर्म ऑयल धीरे-धीरे धातु की फिन्स को गर्म करता है, जिससे पूरे कमरे में एक समान और नरम गर्मी फैलती है. इसमें ऑयल जलता नहीं है, बल्कि बार-बार वही ऑयल इस्तेमाल होता रहता है.

ऑयल हीटर के फायदे और सीमाएं

ऑयल रूम हीटर की गर्मी काफी आरामदायक होती है. यह हवा की नमी बनाए रखता है, जिससे न तो त्वचा सूखती है और न ही सांस लेने में दिक्कत होती है. इसमें खुली कॉइल नहीं होती, इसलिए आग लगने या जलने का खतरा बहुत कम रहता है. यही वजह है कि इसे बच्चों, बुजुर्गों और एलर्जी से परेशान लोगों के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.
हालांकि इसकी कीमत इलेक्ट्रिक हीटर से ज्यादा होती है. आमतौर पर ऑयल हीटर 5,000 से 15,000 रुपये के बीच मिलता है. साथ ही, इसे पूरी तरह गर्म होने में 10–15 मिनट का समय लगता है.

बिजली खपत और हीटिंग में फर्क

ऑयल हीटर बिजली थोड़ी ज्यादा खपत करता है, लेकिन एक बार कमरा गर्म होने के बाद लंबे समय तक गर्मी बनाए रखता है. दूसरी तरफ, इलेक्ट्रिक हीटर तुरंत गर्मी देता है, लेकिन लगातार चालू रखने पर बिजली की खपत बढ़ जाती है और आराम कम मिलता है.

किस तरह के घर के लिए कौन-सा हीटर सही

अगर आपका कमरा छोटा है, आपको तुरंत गर्मी चाहिए और बजट सीमित है, तो इलेक्ट्रिक हीटर आपके काम का हो सकता है. लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़े समय के लिए ही करें और कमरे में हवा का रास्ता खुला रखें.
वहीं, अगर घर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग हैं या आपको पूरी रात हीटर चलाना पड़ता है, तो ऑयल-फिल्ड रूम हीटर बेहतर विकल्प है. यह सुरक्षित है और लंबे समय तक आरामदायक गर्मी देता है.

आखिरी फैसला कैसे लें

रूम हीटर खरीदते समय सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि सेहत, कमरे का साइज और इस्तेमाल का समय भी ध्यान में रखें. सही चुनाव आपको सर्दियों में न सिर्फ गर्मी देगा, बल्कि परेशानी से भी बचाएगा.

ये भी पढ़ें- iPhone लेने का सही मौका! यहां सिर्फ 45,990 रुपये में मिल रहा iPhone 15, जानें ऑफर की लास्ट डेट


Topics:

---विज्ञापन---