Diwali 2022 Gift Ideas: इस दिवाली गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोन! कीमत 10 हजार रुपये से भी कम
Diwali 2022 Gift Ideas: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बस कुछ ही दिनों में रोशनी और प्रकाश का त्योहार भी आ जाएगा। सालभर से दिवाली (Diwali 2022) का इंतजार किया जाता है। इस बार दिपावली (Diwali Date 2022) 24 अक्टूबर के दिन पड़ रही है। ये एक ऐसा पर्व है जिस दिन एक दूसरे को गिफ्ट्स (Diwali 2022 Gifts) और मीठाई खिलाई जाती है।
अपने दोस्त या करीबियों को तो आप अलग-अलग तरह के तोहफे (Diwali 2022 Gift Ideas in Hindi) देकर खुश करते ही रहते होगे। इस बार क्यों ना अपने माता-पिता को गिफ्ट देकर खुश किया जाए। आज हम आपके लिए 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोनों (Best Smartphone for Gift) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने पैरेंट्स को गिफ्ट (Diwali Gift Ideas 2022) कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
अभी पढ़ें – Flipkart Big Diwali Sale 2022: आईफोन 13 और आईफोन 12 पर छप्पर फाड़ ऑफर्स, पाएं 28 हजार से ज्यादा की छूट!
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 (SAMSUNG Galaxy F13)
आप चाहें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन गिफ्ट दे सकती हैं। इसकी कीमत आपको ऑनलाइन 10 हजार रुपये से कम पड़ सकती है। इसमें 6.60 इंच का डिस्प्ले, Exynos 850 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। ये फोन 6 जीबी तक रैम और 12 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है।
लावा ब्लेज 5जी (Lava Blaze 5G)
आप 5जी कनेक्टिविटी का स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए लावा का हाल ही में लॉन्च हुआ ब्लेज 5जी स्मार्टफोन बेस्ट रह सकता है। इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है। इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। इसके अलावा कई खास फीचर्स हैं।
अभी पढ़ें – Twitter ने लगाई Screenshot पर रोक! लेने पर तुरंत दिख रहा है ये नोटिफिकेशन, जानें पूरा मामला
रेडमी ऐ1 (Redmi A1)
रेडमी ऐ1 स्मार्टफोन भी गिफ्ट के लिए बेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 6, 299 रुपये के है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, प्री-इंस्टॉल एफएम रेडियो, मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। ये फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्चोरेज है।
रियलमी सी30 (Realme C30)
रियलमी सी30 की कीमत 5,699 रुपये है। कम बजट और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले फोन में इसका नाम भी शामिल है। इसमें 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, Unisoc T612 प्रोसेसर समेत कई फीचर्स हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.