Difference Between No Caller ID and Unknown Caller: आजकल हर किसी के फोन पर कभी न कभी ऐसी कॉल जरूर आते है, जिस पर लिखा होता है No Caller ID या Unknown Caller. ऐसे में मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि सामने वाला कौन है और क्या कॉल उठानी चाहिए? कई लोग इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों में बड़ा फर्क होता है. अगर आप भी अक्सर ऐसे कॉल्स को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, तो यहां हम आपको आसान भाषा में समझाएंगे कि No Caller ID और “Unknown Caller आखिर होते क्या हैं और इनसे कैसे निपटा जाए.
No Caller ID क्या होता है?
जब आपके फोन पर “No Caller ID” लिखा आता है, तो इसका मतलब होता है कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने जानबूझकर अपना नंबर छुपाया है. यानी उसने खुद यह फैसला लिया है कि उसका मोबाइल नंबर आपको दिखाई न दे.
---विज्ञापन---
क्यों छुपाया जाता है नंबर?
अक्सर लोग प्राइवेसी के लिए या अपनी पहचान छुपाने के इरादे से ऐसा करते हैं. कई बार लोग एक बार के लिए नंबर छुपाने के लिए *67 जैसा कोड डायल करते हैं या फोन की सेटिंग में जाकर Caller ID को ऑफ कर देते हैं.
---विज्ञापन---
एक आसान उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए कोई व्यक्ति चाहता है कि सामने वाले को उसका नंबर न दिखे, तो वह कॉल करने से पहले सेटिंग बदलकर कॉल करता है. ऐसी कॉल सीधे “No Caller ID” के नाम से नजर आती है.
Unknown Caller का मतलब क्या होता है?
Unknown Caller थोड़ा अलग होता है. इसमें कॉल करने वाला जानबूझकर नंबर नहीं छुपाता, बल्कि टेक्निकल वजहों से नंबर आपके फोन पर दिखाई नहीं देता. ये नेटवर्क प्रॉब्लम, कॉल रूटिंग में खराबी, इंटरनेशनल कॉल में दिक्कत या टेलीकॉम कंपनी की तरफ से आई कोई समस्या हो सकती है. कुछ मामलों में यह भी हो सकता है कि नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हो, लेकिन नेटवर्क एरर की वजह से दिखाई न दे. ऐसी स्थिति में अपनी टेलीकॉम कंपनी से संपर्क करना बेहतर रहता है.
इसे भी उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए किसी कंपनी से कॉल आ रही है लेकिन उनके नेटवर्क में कुछ दिक्कत है, तो आपका फोन नंबर को पहचान नहीं पाता और स्क्रीन पर Unknown Caller दिखाता है.
No Caller ID कैसे काम करता है?
किसी भी फोन में No Caller ID को एक कॉल के लिए या हमेशा के लिए ऑन किया जा सकता है. वहीं अगर ये सिर्फ एक बार के लिए करना है तो आप *67 डायल करके उसके बाद मोबाइल नंबर मिलाएं, तो उस कॉल में आपका नंबर नहीं दिखेगा.
Android में हमेशा के लिए No Caller ID सेट करने का तरीका
- फोन ऐप खोलें
- Settings में जाएं
- Calls या Supplementary Services पर टैप करें
- Caller ID में जाकर Hide Number या Never चुन लें
iPhone में No Caller ID कैसे ऑन करें
- Settings में जाएं
- Phone पर टैप करें
- Show My Caller ID का ऑप्शन बंद कर दें.
iPhone में अनजान कॉल्स से कैसे बचें?
अगर आप iPhone यूजर हैं और बार-बार “No Caller ID” या “Unknown Caller” से परेशान हैं, तो आप इन कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं. इसके लिए Settings में जाएं Phone पर टैप करें, Silence Unknown Callers ऑप्शन ऑन कर दें.
Android में Unknown और No Caller ID कॉल्स कैसे ब्लॉक करें?
- Android में ब्लॉक करने का तरीका
- Phone ऐप खोलें
- ऊपर दिए तीन डॉट्स पर टैप करें
- Settings में जाएं
- Block Numbers या Call Blocking चुनें
- Block Unknown Callers को ऑन कर दें.
ये भी पढ़ें- Samsung का नया Tablet लॉन्च, AI फीचर्स से बनेगा पढ़ाई और एंटरटेनमेंट का पावरहाउस