TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Dangerous Apps for Smartphones: स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक हैं ये ऐप्स, डाउनलोड करने से पहले करें ये काम

Dangerous Apps for Smartphones: आमतौर पर लोग स्मार्टफोन में पर्सनल फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव कर रखते हैं। कुछ यूजर्स खतरनाक ऐप्स (Smartphone Dangerous Apps) के बारे में पता नहीं होने पर इसे स्मार्टफोन्स में डाउनलोड कर लेते हैं। इसे लोग apk के रूप में या डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। […]

Dangerous Apps for smartphones In India Android iOS
Dangerous Apps for Smartphones: आमतौर पर लोग स्मार्टफोन में पर्सनल फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव कर रखते हैं। कुछ यूजर्स खतरनाक ऐप्स (Smartphone Dangerous Apps) के बारे में पता नहीं होने पर इसे स्मार्टफोन्स में डाउनलोड कर लेते हैं। इसे लोग apk के रूप में या डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। इसकी वजह से डाटा चोरी होने की संभावना बनी रहती है। सिर्फ इतना ही नहीं कई बार तो हैकर्स इन खतरनाक ऐप्स की मदद से स्मार्टफोन्स को हैक (Smartphone Hack) भी कर लेते हैं। किसी भी ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले सोर्स की जांच जरूर करें। थर्ड पार्टी ऐप्स, क्लीनर, बूस्टर और फाइल मैनेजर स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक हैं ये ऐप्स। इसकी पहचान कर डाउनलोड करने से पहले करें ये काम।

X-File Manager, Lite Cleaner M स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक हैं ये ऐप्स

स्मार्टफोंस में पहले से भी फाइल मैनेजर उपलब्ध होते हैं। इसके बावजूद भी ज्यादा सिक्योरिटी और आसानी के लिए लोग अलग से फाइल मैनेजर डाउनलोड करते हैं। स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक हैं ये ऐप्स। इनमें X-File Manager और Lite Cleaner M शामिल है। लोगों की शिकायत के बाद गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है। इसे अभी तक लगभग 10,000 से भी ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोंस में डाउनलोड कर चुके थे। खतरनाक ऐप X-File Manager को Victor Soft Ice LLC कंपनी ने डेवलप किया था। इसके अलावा गूगल की तरफ से File Voyager और Lite Cleaner M को खतरनाक ऐप्स मानते हुए रिमूव किया गया है। यह भी पढ़ें: Tips-Tricks: बार-बार हैंग हो रहा है लैपटॉप या कंप्यूटर, तो सिर्फ ये टिप्स करें फॉलो

स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में शामिल हैं ये ऐप्स

स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक ऐप्स की लिस्ट (Smartphones Dangerous Apps List) में बैटरी सेवर और स्टोरेज बूस्टर ऐप्स भी शामिल हैं। कई बार लोग स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण बैटरी सेवर ऐप डाउनलोड करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं स्टोरेज की कमी होने पर भी लोग स्टोरेज बूस्टर जैसे कई खतरनाक ऐप्स (Dangerous Apps) डाउनलोड कर लेते हैं। इसके अलावा कई ब्यूटी कैमरा, एंटीवायरस और चैटिंग ऐप्स में मालवेयर पाए गए थे। इसे समय-समय पर सरकार की ओर से सख्त निर्देश देने के बाद प्ले स्टोर से हटाए जा रहे हैं। आमतौर पर चाइना की ऐप निर्माता कंपनियां यूजर्स से डाटा चुरा कर इसे बेचने का काम करती है। खतरनाक ऐप्स की पहचान (Dangerous apps detection) कर डाटा की चोरी से बच सकते हैं।

खतरनाक स्मार्टफोन ऐप्स डाउनलोड करने से पहले करें ये काम

स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक ऐप्स की पहचान कर इसे डाउनलोड करने से बच सकते हैं। इसके कई तरीके हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इन बातों पर ध्यान देते हैं। आमतौर पर लोग गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को सर्च कर इसे डाउनलोड करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल स्मार्टफोन्स के लिए खतरनाक ऐप्स प्ले स्टोर (Dangerous Apps on Play Store) पर भी उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने से पहले रेटिंग और रिव्यू को ध्यान से पढ़ें। ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद इसे पहली बार ओपन करने पर परमिशन देते समय टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें। गैर जरूरी चीजों की परमिशन देने से बचें। अनअथेंटिक पेज पर रिडायरेक्ट होने पर URL की जांच करना न भूलें। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड नहीं करें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.