Flipkart-Amazon नहीं यहां चल रही Everything Apple Sale, कई प्रोडक्ट मिल रहे सस्ते में
Croma Everything Apple Sale: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस वक्त सेल जारी है। दोनों प्लेटफार्म काफी तगड़े ऑफर दे रहे हैं। वहीं अब क्रोमा भी एक स्पेशल डील्स के साथ वापस आ गया है। कंपनी ने हाल ही में "एवरीथिंग एप्पल कैंपेन" की घोषणा की है। इस सेल इवेंट के दौरान, रिटेलर अपने यूजर्स को 9 से 19 फरवरी तक Apple प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है। अगर आप अपने Apple प्रोडक्ट को अपग्रेड करना चाहते हैं या स्मार्टफोन से iPhone पर स्विच करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए जबरदस्त डील हासिल करने का सबसे अच्छा मौका है। आइये सभी डील्स के बारे में जानते हैं।
लिमिटेड टाइम ऑफर
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये ऑफ़र केवल लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध हैं। Apple के इन प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने के लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी क्रोमा स्टोर पर जाना होगा या ऑनलाइन आर्डर करना होगा।
इन प्रोडक्ट्स पर डील ऑफर्स
क्रोमा कई Apple प्रोडक्ट्स पर डील ऑफर कर रहा है जिसमें लेटेस्ट iPhones, MacBooks, iPads, Apple Watches और AirPods शामिल हैं। इस सेल में ग्राहक 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 6,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।
आईफोन 15 पर जबरदस्त डील
ग्राहक हाल ही में लॉन्च हुए लेटेस्ट आईफोन 15 को खरीद सकते हैं जो सेल में 37,990 रुपये या 1750 रुपये से शुरू होने वाली मंथली ईएमआई पर उपलब्ध है। क्रोमा मैकबुक एयर एम1 पर भी जबरदस्त डील पेश कर रहा है, जो 51,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है या आप इसे 1,299 रुपये से कम पर ईएमआई ऑप्शन पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा, आईपैड पर भी जबरदस्त डील मिल रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 28,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 799 रुपये में घर के किसी भी डिवाइस को बनाएं Smart!
Apple Watch पर भी डिस्काउंट
इस सेल में Apple Watch SE 2 को आप सिर्फ 25,900 रुपये जबकि सीरीज 9 को 32,400 रुपये में अपना बना सकते हैं। ग्राहक इन स्मार्टवॉच को खरीदने पर बंपर छूट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक AirPods Pro 2 Gen भी खरीद सकते हैं, जो सेल के दौरान क्रोमा पर 20,490 रुपये में मिल रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.