Compaq की ज्यादा टिकाउ किफायती Smart Watch भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Compaq Qwatch Xbreed Series Smart Watch: भारतीय ग्राहक के लिए वियरेबल टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार लाते हुए एक दशक पुराने एवं जाने-माने स्मार्ट टेक्नोलॉजी ब्राण्ड कॉम्पैक ने अपनी प्रोडक्ट रेंज में क्यूवॉच एक्स ब्रीड सीरीज को शामिल किया है।
कॉम्पैक की ये आधुनिक और स्टाइलिश वॉचेज 1.78 अमोल्ड हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले के साथ आती है, जो पारंपरिक एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा ब्राईटनैस, वाईड कलर सपोर्ट और शानदार कलर एक्युरेसी देती है। आइए क्यूवॉच एक्स ब्रीड सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Compaq Qwatch Xbreed Series Price & Availability
क्यूवॉच एक्स ब्रीड सीरीज स्मार्टवॉच की शुरूआती कीमत 3999 रुपये है। इस वॉच को एक्सक्लुजिव रूप से जियो मार्ट पर उपलब्ध किया गया है। ये एक्स ब्रीड सीरीज वायरलैस चार्जिंग के साथ आती हैं और पांच स्टाइलिश कलर्स में उपलब्ध हैं।
Compaq Qwatch Xbreed Series Specifications
इस सीरीज की स्मार्टवॉच में कर्व्ड ग्लास है जो बेहतर विजुअल अनुभव देता है। ये आधुनिक फीचर्स जैसे ब्लूटुथ अडवान्स कॉलिंग, जिंक एलॉय मैटल बॉडी, एआई वॉइस असिस्टेन्स, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, एसपीओ2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स और बिल्ट-इन ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आती है।
ये सभी फीचर्स 24 घंटे आपकी सेहत पर निगरानी रखते हैं। क्यू वॉचेज़ 9 एच हार्डनैस ग्लास शीट के साथ आता है जो ज्यादा मजबूत एवं स्क्रेच रेज़िस्टेन्ट है। ये ग्लास ज्यादा प्रेशर, डीप कट और स्क्रैच के लिए रेज़िस्टेंट है। कॉम्पैक की क्यूवॉचेज़ आईपी68 सर्टिफाईड रेटिंग के साथ आती हैं, जो धूल और हवा के कणों से सुरक्षित रखती है। इसके अलावा वॉच 30 मिनट तक पानी में भी सुरक्षित रह सकती है।
Compaq Qwatch Xbreed Series Features
फिटनैस की बात करें तो आप अपने फोन और वॉच दोनों में फिटनैस स्कोर देख सकते हैं और अपनी गतिविधियों पर निगरानी रख सकते हैं। आप स्टैप्स काउंट कर सकते हैं, डिस्टेन्स, कैलोरी चैक कर सकते हैं। इसके अलावा कॉम्पैक क्यू वॉचेज 50 से अधिक तरह के वर्कआउट के लिए सही रिपोर्ट भी देती है।
श्री चौधरी ने कहा कि "एक्स ब्रीड सीरीज की वॉचेज मैटल बॉडी के साथ आती हैं, जो इन्हें ज्यादा टिकाउ और स्क्रैच रेज़िस्टेन्ट बनाती है। हमारा मानना है कि किफायती दाम पर प्रीमियम और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स उपभोक्ताओं को अधिक संतोषजनक अनुभव प्रदान करते हैं।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.