Cheapest Smartphone: आ रहा है Nothing Phone (2) जैसे डिजाइन का किफायती स्मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर सब कुछ
Cheapest Smartphone Like Nothing Phone 2: हाल ही में नथिंग फोन 2 भारत में लॉन्च हुआ है, जिसके बाद अब खबर है कि मार्केट में इसके जैसे डिजाइन वाला एक किफायती स्मार्टफोन आ रहा है। 26GB तक रैम सपोर्ट के साथ मार्केट में एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है।
बताया जा रहा है कि इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसमें दमदार रैम और बैटरी मिल सकती है। आइए इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix GT 10 Pro Launch Date in India
टिप्स्टर परस गुगलानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया है। इसके जरिए पता चला है कि नथिंग फोन 2 जैसा दिखने वाला इनफिक्स जीटी 10 प्रो आगामी दो महीने में लॉन्च हो जाएगा। ये फोन भारत में अगस्त में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। साथ ही फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं।
Infinix GT 10 Pro Specifications
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिपसेट हो सकता है। ये गेमिंग के लिए एक दमदार स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें बड़ी बैटरी, तेज स्पीड चार्जिंग समेत बेहतरीन कैमरा सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो वीडियो और शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।
इस पोन में लंबे समय तक चलने वाली 7,000mAh की बैटरी होगी। इस फोन के साथ 260W चार्जिंग के चार्ज का सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में फोन को चार्ज करने के लिए बस कुछ मिनट लगेंगे। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तिसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.