Cheapest Recharge Plan: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। सिर्फ कॉलिंग तक फोन सीमित नहीं रहा है बल्कि फुल ऑन एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है। दूर-दराज बैठे लोगों से करीब का एहसास दिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ गया है। इन्हें यूज करने के लिए फोन में इंटरनेट का होना जरूरी हो जाता है। ऐसे में रिचार्ज करना या फोन का वाईफाई कनेक्शन से जोड़ना जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और बंपर डेटा बेनिफिट के साथ आता है।
ये कंपनी दे रही है सस्ता प्लान
टेलीकॉम सेक्टर में कई प्रसिद्ध कंपनियां हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की ओर से सस्ते प्लान पेश किए जाते हैं। अधिक सुविधाओं वाले सस्ते प्लानों में से एक BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान भी है।
BSNL का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल की ओर से 199 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों तक की है। प्लान के साथ हर दिन 2GB डेटा बेनिफिट मिलता है। कुल 60GB डेटा का लाभ मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स उपलब्ध है। डेली डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड अधिकतम 40Mbps हो जाती है।