ChatGPT Ghibli Image Free: क्या अभी तक आपने अपनी तस्वीर की घिबली इमेज बनाई है? अगर नहीं, तो देर किस बात की है? चैट जीपीटी से घिबली इमेज बनाने के लिए पैसे चुकाने होंगे ये सोचकर ट्रेंड से आप भी दूर हैं? अगर हां, तो OpenAI के चैटजीपीटी का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। इसके नए घिबली स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर को कई लोग अपना रहे हैं। कंपनी की ओर से प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को फ्री यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया और केवल 1 घंटे में मिलियन यूजर्स ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया है।
अपनी तस्वीर को घिबली बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कई बार ऐप डाउन की स्थिति भी उत्पन्न हुई है। हालांकि, सिर्फ एक घंटे में मिलियन यूजर्स का लॉगिन होना एक रिकॉर्ड बना चुका है, जिसके बारे में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने घोषणा भी की है। अधिक यूजर्स का तेजी से बढ़ना एक अनोखा रिकॉर्ड बना चुका है। इस उपलब्धि की घोषणा CEO सैम ऑल्टमैन ने एक्स अकाउंट पर की है।
Studio Ghibli इमेज क्रिएट करना फ्री
OpenAI के GPT-4o मॉडल से Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेटर चलता है जिसका इस्तेमाल पहले सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स ही कर सकते थे, लेकिन 29 मार्च 2025 से ये सुविधा मुफ्त कर दी जा चुकी है। अपनी तस्वीर को यूजर्स मुफ्त में Studio Ghibli से एनीमेशन स्टाइल इमेज बना सकते हैं।
कैसे बनाएं ChatGPT से Ghibli-स्टाइल इमेज?
ChatGPT ऐप को फोन में ओपन करें।
चाहें तो Chat GPT की वेबसाइट भी यूज कर सकते हैं।
इमेल आईडी या फोन नंबर से ऐप में लॉगिन करें।
इसके बाद इमेज और उसकी डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन एंटर करें।