ChatGPT Apple Music Integration: अब नए गाने ढूंढने के लिए लंबे-लंबे सर्च शब्द टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ChatGPT और Apple Music के नए इंटीग्रेशन ने म्यूजिक डिस्कवरी का तरीका ही बदल दिया है. अब आप अपनी फीलिंग, मूड या मौके के हिसाब से सीधे शब्दों में बता सकते हैं कि आपको कैसा म्यूजिक चाहिए, और ChatGPT उसी हिसाब से गाने और प्लेलिस्ट ढूंढकर आपके सामने रख देगा.
म्यूजिक सर्च का नया तरीका
Apple Music के साथ ChatGPT की इंटीग्रेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको कीवर्ड सोचने की जरूरत नहीं होती. आप बस इतना कह सकते हैं कि “रोड ट्रिप के लिए 80 के दशक के एनर्जेटिक गाने चाहिए” या “पढ़ाई के लिए शांत इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक चाहिए.” ChatGPT आपके शब्दों का मतलब समझकर उसी मूड और सिचुएशन के हिसाब से म्यूजिक ढूंढ देता है.
---विज्ञापन---
एक साथ गाने खोजने की सुविधा
---विज्ञापन---
यह फीचर सिर्फ बेसिक सर्च तक सीमित नहीं है. आप चाहें तो कई कंडीशन एक साथ जोड़ सकते हैं, जैसे “पांच मिनट से कम के जैज फ्यूजन ट्रैक, जिनमें सैक्सोफोन ज्यादा हो.” ऐसी डिटेल्ड रिक्वेस्ट को ChatGPT आसानी से समझ लेता है और ऐसे गाने सामने लाता है, जो आम सर्च में मिलना मुश्किल होता है.
ChatGPT से कस्टम प्लेलिस्ट बनवाने का ऑप्शन
आप ChatGPT से अपनी पसंद के हिसाब से पूरी प्लेलिस्ट भी बनवा सकते हैं. चाहे किसी खास दशक का म्यूजिक हो, कोई जॉनर, या किसी आर्टिस्ट से मिलते-जुलते गाने- सब कुछ एक कमांड में मिल सकता है. प्लेलिस्ट बनने के बाद आप हर गाने का प्रीव्यू सुन सकते हैं और “Create Playlist in Apple Music” ऑप्शन से उसे सीधे अपनी लाइब्रेरी में सेव भी कर सकते हैं. पसंद आए तो किसी एक गाने को + बटन से अलग से भी सेव किया जा सकता है.
फ्री और पेड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध
Apple Music एक्सटेंशन इस्तेमाल करने के लिए ChatGPT अकाउंट जरूरी है, लेकिन यह फ्री और पेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए काम करता है. Apple Music का सब्सक्रिप्शन न होने पर भी आप कैटलॉग सर्च कर सकते हैं, प्लेलिस्ट बना सकते हैं और 30 सेकंड के प्रीव्यू क्लिप सुन सकते हैं. हालांकि, गानों या प्लेलिस्ट को अपनी लाइब्रेरी में सेव करने के लिए एक्टिव सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा.
ChatGPT को Apple Music से कैसे कनेक्ट करें
Apple Music को ChatGPT से जोड़ना काफी आसान है और यह सिर्फ एक बार करना होता है.
- ChatGPT ऐप खोलें और साइडबार में अपनी प्रोफाइल पर टैप करें.
- “Account” सेटिंग्स में जाकर “Apps” चुनें.
- वहां “Browse Apps” पर टैप करें और Apple Music एक्सटेंशन सेलेक्ट करें.
- इसके बाद “Connect” पर टैप करके अपने Apple अकाउंट से साइन इन करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें.
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए तरीका
अगर आप डेस्कटॉप पर हैं, तो ChatGPT के Mac ऐप में भी यही स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा ब्राउजर में chatgpt.com/apps खोलकर Apps सेक्शन में जाकर भी Apple Music एक्सटेंशन कनेक्ट किया जा सकता है. एक बार कनेक्ट होने के बाद, यह एक्सटेंशन आपके उसी ChatGPT अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइस पर एक्टिव रहता है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि ChatGPT को आपके सुनने के इतिहास या पुरानी प्लेलिस्ट्स तक कोई एक्सेस नहीं मिलता. यह इंटीग्रेशन सिर्फ आपके Apple Music लाइब्रेरी में गाने जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे आपका पर्सनल डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
ये भी पढ़ें- नए साल में WhatsApp का बड़ा धमाका, iPhone यूजर्स के लिए दिया ये धांसू अपडेट