Bsnl vowifi Launched: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए साल की शुरुआत के साथ अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. 1 जनवरी 2026 से BSNL ने पूरे देश में Voice over WiFi यानी VoWiFi सेवा शुरू कर दी है. इस नई सुविधा के जरिए अब कमजोर या बिल्कुल न होने वाले मोबाइल नेटवर्क में भी ग्राहक अपने उसी मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज कर सकेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी.
पूरे भारत में शुरू हुई VoWiFi सेवा
---विज्ञापन---
BSNL की VoWiFi सेवा देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में लागू कर दी गई है. इसका मतलब है कि चाहे शहर हो या गांव, BSNL ग्राहक अब Wi-Fi नेटवर्क के जरिए कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. यह सेवा उन इलाकों में खास राहत देगी, जहां मोबाइल नेटवर्क अक्सर कमजोर रहता है.
---विज्ञापन---
कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में बड़ी राहत
भारत में कई जगहों पर, खासकर घर के अंदर, तहखानों, दफ्तरों और ग्रामीण इलाकों में मोबाइल सिग्नल की समस्या आम है. BSNL की यह नई सेवा ऐसे ही इलाकों में साफ और भरोसेमंद कॉलिंग अनुभव देगी. Wi-Fi के सहारे कॉल होने से आवाज की क्वालिटी बेहतर होगी और कॉल ड्रॉप की परेशानी भी कम होगी.
VoWiFi क्या है और कैसे काम करती है
VoWiFi यानी Voice over WiFi एक ऐसी तकनीक है, जिसमें मोबाइल नेटवर्क की बजाय Wi-Fi इंटरनेट के जरिए वॉयस कॉल और मैसेज किए जाते हैं. इससे यूजर बिना नेटवर्क सिग्नल के भी कॉल कर सकता है और कमजोर कवरेज वाले क्षेत्रों में भी स्पष्ट आवाज का अनुभव मिलता है. इसमें आपका मोबाइल नंबर और फोन का डायलर वही रहता है, इसलिए किसी तीसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ती.
कॉल के दौरान नहीं बदलेगा आपका नंबर
VoWiFi के जरिए की गई कॉल पूरी तरह सामान्य मोबाइल कॉल जैसी ही होती है. सामने वाले व्यक्ति को भी वही नंबर दिखाई देता है. यह सुविधा मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi के बीच अपने आप स्विच हो जाती है, जिससे कॉल के दौरान कटने की संभावना कम हो जाती है.
VoWiFi कैसे करें ऑन, जानिए आसान स्टेप्स
फोन में VoWiFi चालू करना बेहद आसान है. सबसे पहले Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें. इसके बाद फोन की सेटिंग्स में जाकर Mobile Network या Wi-Fi Calling का विकल्प चुनें. वहां VoWiFi या Wi-Fi Calling को ऑन कर दें. इसके बाद आप सीधे डायलर से कॉल कर सकते हैं. कई नए स्मार्टफोन में यह सुविधा अपने आप दिखाई देने लगती है.
ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों के लिए फायदेमंद
सरकार और मंत्रालय के अनुसार, VoWiFi सेवा खासतौर पर ग्रामीण और कम सुविधाओं वाले इलाकों के लिए बेहद उपयोगी है. जहां मोबाइल टावर की पहुंच सीमित है, वहां सिर्फ एक अच्छा Wi-Fi कनेक्शन होने पर भी कॉलिंग संभव होगी. इससे नेटवर्क पर दबाव कम होगा और ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के बेहतर सेवा मिलेगी.
BSNL ग्राहकों के लिए बिना एक्स्ट्रा खर्च की सुविधा
सबसे अहम बात यह है कि BSNL की VoWiFi सेवा के लिए ग्राहकों से कोई अलग शुल्क नहीं लिया जाएगा. मौजूदा प्लान पर ही Wi-Fi कॉलिंग की जा सकेगी. यह कदम BSNL को निजी कंपनियों के मुकाबले मजबूत बनाएगा और ग्राहकों को रोजमर्रा की संचार समस्याओं से राहत दिलाएगा.
ये भी पढ़ें- भारत में किस 5G नेटवर्क की स्पीड सबसे फास्ट, सामने आई नई रिपोर्ट, जानें Jio, Airtel और Vi में कौन आगे