BSNL Pongal Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए साल की शुरुआत में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए पोंगल ऑफर पेश किया है. पहली नजर में यह प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी सस्ता और ज्यादा फायदेमंद लगता है. लेकिन सवाल यही है कि क्या यह ऑफर सच में उतना ही दमदार है, जितना दिखाया जा रहा है? अगर आप भी नया ब्रॉडबैंड लेने की सोच रहे हैं या जियो-एयरटेल से BSNL में स्विच करने का मन बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम की है.
BSNL का पोंगल ऑफर क्या है?
BSNL का यह पोंगल ऑफर एक ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसमें 799 रुपये में 1 महीने के लिए 200Mbps की हाई स्पीड के साथ 5000GB डेटा दिया जा रहा है. यह ऑफर 14 जनवरी से शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2026 तक वैलिड रहेगा. पहली बार ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वालों के लिए यह प्लान कागजों पर काफी आकर्षक नजर आता है.
---विज्ञापन---
799 रुपये की कीमत के पीछे छुपी शर्त
---विज्ञापन---
यहां सबसे अहम बात समझना जरूरी है. BSNL का 799 रुपये वाला दाम तभी लागू होता है, जब ग्राहक पूरे 12 महीने का एडवांस पेमेंट करता है. यानी आपको एक साथ पूरे साल का पैसा देना होगा. अगर आप महीने-दर-महीने भुगतान करना चाहते हैं, तो इसी प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति महीना हो जाती है. आसान शब्दों में कहें तो छूट तभी मिलेगी, जब आप एक साल का जोखिम एक साथ उठाने को तैयार हों.
BSNL पोंगल ऑफर के बड़े फायदे
इस प्लान में मिलने वाला 5000GB डेटा आम घरेलू इस्तेमाल के लिए काफी ज्यादा है. 200Mbps की स्पीड पर एक साथ कई डिवाइस आराम से चल सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को Sony LIV जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. जिन घरों में वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लास और स्ट्रीमिंग की जरूरत हमेशा रहती है, उनके लिए यह प्लान फायदे का सौदा हो सकता है.
जियो और एयरटेल क्या दे रहे हैं?
अगर इसी कीमत के आसपास जियो और एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान देखें, तो जियो का 699 रुपये वाला प्लान 30 दिनों के लिए 100Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट देता है. वहीं, एयरटेल का 799 रुपये का प्लान 100Mbps स्पीड के साथ Google One सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. स्पीड के मामले में BSNL आगे जरूर है, लेकिन यहां भुगतान की शर्तें अलग हैं.
नेटवर्क और उपलब्धता सबसे बड़ी कसौटी
BSNL का प्लान चुनने से पहले अपने इलाके में ब्रॉडबैंड की उपलब्धता और नेटवर्क क्वालिटी जरूर जांच लें. कई जगहों पर BSNL की स्पीड और कनेक्टिविटी उतनी स्थिर नहीं होती, जितनी प्राइवेट कंपनियों की. बेहतर होगा कि आसपास किसी ऐसे व्यक्ति से फीडबैक लें, जिसके घर में पहले से BSNL ब्रॉडबैंड लगा हो.
आखिर आपको क्या चुनना चाहिए?
अगर आपके इलाके में BSNL का नेटवर्क मजबूत है और आप एक साल का भुगतान एक साथ कर सकते हैं, तो 799 रुपये वाला पोंगल ऑफर आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. लेकिन अगर आप हर महीने रिचार्ज करना पसंद करते हैं और बिना रिस्क स्थिर सर्विस चाहते हैं, तो जियो या एयरटेल का ब्रॉडबैंड ज्यादा भरोसेमंद विकल्प रहेगा. फैसला करने से पहले सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि सुविधा और नेटवर्क क्वालिटी को भी ध्यान में रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Jio का ऐसा प्लान जिसे लेने के बाद भूल जाएंगे रिचार्ज करना, डेटा और OTT भी मिलेंगे फ्री