BSNL Extra Data Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को नए साल से पहले बड़ी राहत दे दी है. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर शुरू किए गए BSNL के खास रिचार्ज ऑफर अभी भी जारी हैं, जिनमें बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ज्यादा डेटा दिया जा रहा है. खास बात यह है कि यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से मंथली से लेकर सालाना प्लान तक में एक्स्ट्रा डेटा का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर 31 जनवरी तक वैलिड है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ वही यूजर्स उठा पाएंगे जो इससे पहले रिचार्ज करवा लेते हैं.
BSNL के किन प्लान्स में मिल रहा है फ्री एक्स्ट्रा डेटा
BSNL ने अपने कई पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स में डेटा बेनिफिट बढ़ा दिए हैं, जिससे यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने यह ऑफर सीमित समय के लिए रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसका फायदा उठा सकें.
---विज्ञापन---
225 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL के 225 रुपये वाले प्लान में पहले 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 100 SMS और 2.5GB डेली डेटा मिलता था. अब ऑफर के तहत इसमें रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. यानी पूरे प्लान की वैलिडिटी में यूजर्स को करीब 14GB एक्स्ट्रा डेटा बिल्कुल फ्री मिल रहा है.
---विज्ञापन---
347 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
347 रुपये का यह प्लान 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. पहले इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2.5GB डेली डेटा कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद यूजर्स को कुल मिलाकर करीब 25GB अतिरिक्त डेटा का फायदा मिल रहा है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी शामिल हैं.
485 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का 485 रुपये वाला प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी देता है. इसमें पहले रोजाना 2GB डेटा मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है. इस ऑफर के चलते यूजर्स को करीब 36GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी जारी रहती है.
2,399 रुपये वाला सालाना प्लान
जो यूजर्स लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, उनके लिए BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान काफी फायदेमंद हो गया है. यह प्लान पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. पहले इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.
किसके लिए कौन सा प्लान बेहतर
अगर आप कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं तो BSNL के मौजूदा ऑफर्स काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. वहीं, अगर आप 5G डेटा और अतिरिक्त डिजिटल बेनिफिट्स चाहते हैं तो Jio का एनुअल प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. अब फैसला आपके इस्तेमाल और जरूरत पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें- बिना खरीद ले सकते हैं YouTube Premium का मजा, ऐसे मिलेंगे ऐड-फ्री वीडियो और बैकग्राउंड प्ले