Best Laptops Under 20000: सस्ते में चाहते हैं तगड़ी Performance वाला लैपटॉप? लिस्ट में देखें बेस्ट ऑप्शन
Best Laptops Under 20000: क्या आप भी इन दिनों एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं, जिससे आपका पैसे भी बच जाए और Performance भी जबरदस्त हो। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए 20000 रुपये से कम कीमत पर आने वाले बेस्ट लैपटॉप की एक लिस्ट लेकर आए हैं। तो, चाहे आप एक मॉडर्न प्रोफेशनल हों या कम बजट वाले स्टूडेंट, इन सभी रोजमर्रा के कार्यों के लिए आप निचे दी गई लिस्ट से अपने लिए एक बेस्ट लैपटॉप सेलेक्ट कर सकते हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Chuwi HeroBook Pro 14.1'' Laptop
चुवी हीरोबुक प्रो 14.1'' लैपटॉप इस वक्त 20000 रुपये से कम कीमत पर मिल रहा है। अमेजन से आप इसे 46% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लैपटॉप 8 जीबी रैम और 2.8 गीगाहर्ट्ज़ तक की स्पीड वाले इंटेल सेलेरॉन एन4020 प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप के जरिये आप अपने सभी दैनिक कार्यों को तेजी से कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप इस लैपटॉप कि स्टोरेज को 1TB SSD के साथ नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं।
वीडियो से जानें कैसा है ये लैपटॉप
HP 255 G9 (840T7PA) Notebook
बेहतरीन लैपटॉप की लिस्ट में HP न हो ऐसा हो नहीं सकता। HP 255 G9 (840T7PA) Notebook को भी आप इस वक्त 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का स्क्रीन मिलता है जो वीडियो और गेमिंग के लिए एक गेम-चेंजर है। माइक्रो एज डिस्प्ले इसे और भी बेहतर बना देता है। एथलॉन सीपीयू और 4 जीबी रैम से लैस, यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए बिजली की तेजी से Performance ऑफर करता है। हालांकि इसमें आपको सिर्फ एक 256 जीबी की SSD मिलती है। जो आपकी सभी फ़ाइलें, फ़ोटो और वीडियो को स्टोर करने के लिए कुछ कम लग सकती है।
वीडियो से जानें कैसा है ये लैपटॉप
Lenovo E41-55 Laptop
20 हजार रुपये से कम में Lenovo का ये लैपटॉप भी काफी जबरदस्त है। कंपनी इस पर 74% तक डिस्काउंट दे रही है। इसे आप अभी सिर्फ 20,690 रुपये में खरीद सकते हैं। लैपटॉप AMD Athlon A3050U प्रोसेसर से लैस है और 4GB रैम के साथ आता है। जो आपके कार्यों को आसान बना देगा। इसके साथ ही लैपटॉप में 256GB SSD मिलती है। चाहे आप स्टूडेंट हों या गेमिंग के शौकीन हों, यह लैपटॉप आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
वीडियो से जानें कैसा है ये लैपटॉप
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.