Best Air Purifier Under 15000: दिल्ली-NCR प्रदूषण अब दमघोंटू हो गया है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे धुंध और स्मॉग भी गहराने लगा है, जिससे साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. पर बाहर ही नहीं, घर के अंदर की हवा भी कई बार प्रदूषित रहती है. ऐसे में एयर प्यूरीफायर एक कारगर समाधान साबित हो सकता है, जो हवा में मौजूद धूल, धुआं, धुंध, बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को फिल्टर कर हवा को साफ करता है. यहां हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन एयर प्यूरीफायर के बारे में बता रहे हैं.
15 हजार से कम के एयर प्यूरीफायर
CUCKOO Respure Copper Air Purifier
---विज्ञापन---
CUCKOO का यह एयर प्यूरीफायर करीब 12,488 रुपये की कीमत में मिलता है. इसमें HEPA कॉपर फिल्टर दिया गया है, जो हवा को गहराई से साफ करता है. यह प्यूरीफायर 570 वर्ग फुट तक के एरिया को कवर कर सकता है, इसलिए मीडियम से बड़े कमरों के लिए सही है. ज्यादा पॉल्यूशन, एलर्जी या पालतू जानवरों की वजह से होने वाली गंदगी से जूझ रहे घरों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. इसमें 2 साल की फिल्टर वारंटी और 8 साल की मोटर वारंटी मिलती है.
---विज्ञापन---
Coway Airmega 150
Coway Airmega 150 एयर प्यूरीफायर की कीमत करीब 12,990 रुपये है. इसमें एंटी-वायरस ट्रू HEPA H13 फिल्टर दिया गया है, जो एलर्जी, वायरस, कीटाणु और बेहद छोटे PM 0.01 कणों को 99.999 फीसदी तक हटाने में सक्षम है. इसका फिल्टर लगभग 8,500 घंटे तक चलता है, यानी करीब 1.5 से 2 साल तक बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. यह प्यूरीफायर घर के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है और सफेद रंग में उपलब्ध है.
Winix 5500-2 Air Purifier
Winix 5500-2 एयर प्यूरीफायर की कीमत लगभग 15,199 रुपये है. इसमें ट्रू HEPA फिल्टर के साथ वॉशेबल कार्बन फिल्टर दिया गया है, जो बदबू को कम करने में मदद करता है. इसमें PlasmaWave टेक्नोलॉजी और स्मार्ट सेंसर भी मिलते हैं, जिससे यह अपने आप हवा की क्वालिटी के हिसाब से काम करता है. यह प्यूरीफायर ब्लैक कलर में आता है और घर के लिए एक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है.
Sharp AIOT Air Purifier
Sharp का यह AIOT एयर प्यूरीफायर करीब 13,990 रुपये में मिलता है. इसमें कंपनी की पेटेंटेड PCI टेक्नोलॉजी और HEPA I फिल्ट्रेशन दी गई है, जो बैक्टीरिया, वायरस, फंगस और VOCs को हटाने में मदद करती है. यह चार स्टेज की फिल्ट्रेशन प्रोसेस पर काम करता है. खास बात यह है कि इसे ऐप और वॉइस कमांड दोनों से कंट्रोल किया जा सकता है. यह प्यूरीफायर 330 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए सही है.
Winix Premium 4-Stage Air Purifier
Winix का यह प्रीमियम 4-स्टेज एयर प्यूरीफायर करीब 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इसमें मल्टी-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है, जो वायरस और बैक्टीरिया को टारगेट करता है. इसे UK Allergy, ECARF और AHAM जैसे सर्टिफिकेशन मिले हुए हैं. यह प्यूरीफायर करीब 1,065 वर्ग फुट तक के बड़े एरिया को कवर कर सकता है. इसमें 2 साल की वारंटी मिलती है और यह ग्रे कलर में आता है.
LEVOIT 300S Smart Air Purifier
LEVOIT 300S स्मार्ट एयर प्यूरीफायर की कीमत करीब 14,999 रुपये है. इसमें HEPA फिल्टर दिया गया है, जो 99.97 फीसदी तक वायरस और PM 0.1 कणों को पकड़ सकता है. इसमें रियल-टाइम एयर क्वालिटी डिस्प्ले भी मिलता है, जिससे आप हवा की स्थिति तुरंत देख सकते हैं. इसे मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है और यह Alexa के साथ भी काम करता है. इस प्यूरीफायर पर 2 साल की वारंटी मिलती है.
Qubo Smart Air Purifier
Hero Group का Qubo Smart Air Purifier Q600 करीब 14,990 रुपये में मिलता है. यह 600 वर्ग फुट तक के एरिया को कवर कर सकता है. इसमें HEPA H13 फिल्टर दिया गया है, जो 99.99 फीसदी एलर्जन्स को हटाने में सक्षम है. इसका फिल्टर लगभग 15,000 घंटे तक चलता है. इसे ऐप या वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें अल्ट्रा-क्वाइट BLDC मोटर दी गई है, जो कम आवाज के साथ बिजली की भी बचत करती है.
ये भी पढ़ें- गंदी हवा ही नहीं, गंदे फिल्टर से भी है खतरा! एयर प्यूरीफायर यूज करने से पहले जान लें कैसे करनी है सफाई