---विज्ञापन---

30 हजार की रेंज में हैं ये 5 बेस्ट फ्रिज, डबल और ट्रिपल डोर का भी ऑप्शन

Best 5 Fridge Under 30000 Rupees : अगर आप इस गर्मी अच्छे फ्रिज की तलाश में हैं तो मार्केट में 30 हजार रुपये की रेंज में काफी अच्छे फ्रिज हैं। ये फ्रिज सिंगल डोर, डबल डोर और ट्रिपल डोर में मौजूद हैं। जानें, 30 हजार रुपये की रेंज के बेस्ट 5 फ्रिज:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Apr 27, 2024 15:43
Share :
Fridge
30 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट 5 फ्रिज

Best 5 Fridge Under 30000 Rupees : मार्केट में अगर नया फ्रिज खरीदने जाओ तो बहुत सारे ऑप्शन नजर आते हैं। समस्या तब आती है सब सही फ्रिज सिलेक्ट करना हो। मार्केट में 30 हजार रुपये की रेंज में कई कंपनियों के ढेर सारे फ्रिज हैं। इस रेंज में आप सिंगल डोर ही नहीं, बल्कि डबल डोर और ट्रिपल डोर फ्रिज भी ले सकते हैं।

1. Haier HRB-2872PMG-P

237 लीटर की क्षमता वाला यह फ्रिज छोटे परिवार (3-5 मेंबर) के लिए काफी है। इसकी कूलिंग क्षमता भी काफी अच्छी है। एनर्जी सेविंग के मामले में इसे 2 स्टार रेटिंग दी गई है। डबल डोर वाले इस फ्रिज की खासियत है कि यह फ्रॉस्ट फ्री है। इनमें इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है।
कीमत : 29,999 रुपये

---विज्ञापन---

2. Lloyd GLFF292ADWC1GC

इस फ्रिज की क्षमता 260 लीटर है। यह फ्रिज भी ऐसे परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिसमें 3 से 5 लोग होते हैं। इन्वर्टर कंप्रेसर वाले इस फ्रिज को भी एनर्जी सेविंग में 2 स्टार रेटिंग दी गई है। यह फ्रिज भी फ्रॉस्ट फ्री है और इसमें डबल डोर दिया गया है।
कीमत : 29,790 रुपये

3. BOSCH CTN27S03NI

एनर्जी बचत के मामले में यह फ्रिज कुछ बेहतर है। इसे 3 स्टार रेटिंग दी गई है। इसकी क्षमता 263 लीटर है। यह फ्रिज भी उस परिवार के लिए बेहतर जिसमें 3 से 5 लोग हैं। डबल डोर वाले इस फ्रिज में भी फ्रॉस्ट फ्री का ऑप्शन दिया हुआ है।
कीमत : 29,999 रुपये

---विज्ञापन---

4. Whirlpool FP 313D

अगर आप ट्रिपल डोर वाले फ्रिज की तलाश में हैं तो यह फ्रिज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फ्रिज की क्षमता 270 लीटर है। अगर परिवार में 4 से 5 लोग हैं तो यह फ्रिज बेहतर रहेगा। कंपनी का दावा है कि इस फ्रिज के इस्तेमाल से एक CFL बल्ब जितनी बिजली खर्च होती है। इसमें भी फ्रॉस्ट फ्री का ऑप्शन दिया है।
कीमत : 28,790 रुपये

5. Panasonic NR-TH272CPAN

परिवार में 3 से 4 लोगों के लिए यह फ्रिज बेस्ट ऑप्शन है। डबल डोर वाले इस फ्रिज की क्षमता 237 लीटर है। इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है। साथ ही फ्रॉस्ट फ्री फीचर भी है। एनर्जी सेविंग के मामले में यह फ्रिज बेहतर है। इसे 3 स्टार रेटिंग दी गई है।
कीमत : 28,190 रुपये

यह भी पढ़ें : परिवार है छोटा तो ऐसा फ्रिज रहेगा बेस्ट, जानें खरीदने की A To Z गाइड

नोट: 30 हजार रुपये की रेंज में इन कंपनियों के अलावा और भी कंपनियों के फ्रिज मौजूद हैं। यहां कीमतें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अनुसार दी गई हैं। इनमें बदलाव संभव है।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Apr 27, 2024 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें