iOS 18 Release Date and Compatible Device List: जब से Apple ने इस साल WWDC इवेंट की डेट अनाउंस की है, तब से iOS 18 को लेकर कई लीक्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Apple इवेंट के दौरान iPhone को पावर देने वाले नए OS को इस इवेंट में पेश करेगा करेगा। लीक्स को कल कंपनी ने सच में बदल दिया।
WWDC के पहले दिन जो 10 जून था, क्यूपर्टिनो-बेस्ड टेक दिग्गज ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 लॉन्च किया। हालांकि, iOS 18 का मजा लेने के लिए अभी आपको कुछ महीने और इंतज़ार करना होगा। हालांकि सभी यूजर्स को iOS 18 नहीं मिलेगा क्योंकि यह सभी iPhone मॉडल में नहीं आ रहा है। तो, कौन से iPhone को नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा? चलिए जानते हैं...
iOS 18 रिलीज डेट और कम्पेटिबल डिवाइस
WWDC में घोषणा के तुरंत बाद, iOS 18 का डेवलपर बीटा वर्जन जारी किया गया है, जो डेवलपर्स के लिए लेटेस्ट फीचर्स लेकर आता है। आने वाले हफ़्तों में एक स्टेबल और बग-फ्री पब्लिक बीटा वर्जन भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं सभी के लिए iOS 18 ऑफिशियल तौर पर सितंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जो नए iPhone 16 लाइनअप के साथ लॉन्च होगा।
ये भी पढ़ें : मोबाइल नंबर में होने जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव, क्या आप पर पड़ेगा असर?
iOS 18 के कम्पेटिबल डिवाइस की बात करें तो, ऑपरेटिंग सिस्टम के नए AI-पावर्ड फीचर्स, एक ऑल न्यू Siri, केवल A17 Pro चिप या बाद के नए डिवाइस पर ही उपलब्ध होगा। इसमें iPhone 15 Pro और Pro Max के साथ-साथ आगामी iPhone 16 सीरीज शामिल है। हालांकि बाकी फीचर्स आपको कुछ ही कम्पेटिबल डिवाइस में मिलेंगे।