Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Netflix के बाद अब Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन हुआ महंगा, देखें लेटेस्ट Price

Apple TV+ Subscription Price Hike: टेक दिग्गज ने हाल ही में बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने Apple TV+, आर्केड गेमिंग और News+ के सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

Apple TV+ Subscription Price Hike: Netflix के बाद अब एप्पल ने अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए Apple TV+, आर्केड गेमिंग और News+ के सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। टेक दिग्गज ने हाल ही में इसकी घोषणा की है। हालांकि, भारतीय यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कीमतों में वृद्धि केवल अमेरिका में हुई है। बात करें टीवी+ स्ट्रीमिंग सर्विस की तो कंपनी ने इसके मासिक प्लान की कीमत $6.99 से बढ़ाकर $9.99 कर दी है, चार साल में ये दूसरी बार है जब कीमतों में वृद्धि हुई है।

ऐसे लें टीवी+ का फ्री सब्सक्रिप्शन

वहीं एक साल के Apple टीवी+ सब्सक्रिप्शन की कीमत $69 से बढ़कर $99 हो गई है। हालांकि कुछ यूजर्स टी-मोबाइल यूएसए इंक जैसे मोबाइल फोन ऑपरेटर्स के साथ टीवी+ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, लेकिन Apple ने भारत में यह साफ कर दिया है कि Apple TV+, News+ और अन्य सर्विस के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

कीमतों में बढ़ोतरी सही?

Apple ने पिछले चार वर्षों में अपनी TV+ सर्विस की सफलता को उजागर करते हुए इस कीमतों में बढ़ोतरी को सही बताया है। एक बयान में, कंपनी ने कहा है कि Apple TV+ ने अवार्ड विनिंग सीरीज, फीचर फिल्म्स, डॉक्यूमेंटरीज और फैमिली एंटरटेनमेंट की बदौलत स्ट्रीमिंग उद्योग में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। यह भी पढ़ेंः लो जी… WhatsApp पर आ गया कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए चैटिंग का लें मजा

Arcade Gaming सर्विस भी हुई महंगी

TV+ के अलावा, Apple ने अपनी आर्केड गेमिंग सर्विस की भी मंथली सब्सक्रिप्शन कीमत बढ़ा कर $4.99 से $6.99 कर दी है। इसके अलावा, न्यूज+ सर्विस की कीमत अब $12.99 प्रति माह है, जो पिछली कीमत $9.99 से ज्यादा है। ये नई कीमतें संयुक्त राज्य अमेरिका और चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय बाजार दोनों पर लागू होंगी।

अभी भी मिल रहा Ad-free एक्सपीरियंस

ये नई कीमतें नेटफ्लिक्स इंक सहित सब्सक्रिप्शन सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ  नेटफ्लिक्स, अमेजन.कॉम और डिजनी जैसे कुछ प्लेटफार्मों ने अपने यूजर्स को जमाए रखने के लिए ऐड लोडेड प्लान भी पेश किए हैं। जिसमें  आपको कंटेंट के साथ कुछ विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं, जबकि एप्पल अभी भी Ad-free एक्सपीरियंस दे रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---