TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Apple iPhone Models: 16 साल में कितना बदला आईफोन, जानें 2007 से 2023 तक का सफर

Apple iPhone Models List: एप्पल की ओर से साल 2007 में अपना पहला आईफोन लॉन्च किया गया था। इस सफर की शुरुआत के साथ ही हर साल नए-नए मॉडल्स के आने का सिलसिला अभी तक कायम है। इस साल का 2023 मॉडल भी आखिरकार एप्पल ने लॉन्च कर दिया है। आईफोन 15 सीरीज को 6.1-inch […]

Apple iPhone Models List: एप्पल की ओर से साल 2007 में अपना पहला आईफोन लॉन्च किया गया था। इस सफर की शुरुआत के साथ ही हर साल नए-नए मॉडल्स के आने का सिलसिला अभी तक कायम है। इस साल का 2023 मॉडल भी आखिरकार एप्पल ने लॉन्च कर दिया है। आईफोन 15 सीरीज को 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि, एप्पल का सबसे पहला मॉडल 3.5 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि इन 16 सालों में एप्पल ने कौन-कौन से मॉडल पेश किए और इन मॉडल्स में क्या-क्या नए बदलाव भी हुए।

Apple iPhone (2007)

एप्पल की ओर से साल 2007 में अपना पहला आईफोन मॉडल लॉन्च किया गया था। ये 3.5 इंच की टच स्क्रीन और गुड ओल्ड बटन के साथ था। उस दौर में 3जी नेटवर्क उपलब्ध था और वो इसी इंटरनेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया था।

Apple iPhone 3G (2008) 

एप्पल ने अपना दूसरा आईफोन 3G साल 2008 में लॉन्च किया था। ये फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में खास बदलावों के साथ नहीं रहा, लेकिन फोन के साथ कंपनी App Store को भी पेश किया था। ऐसे में एप डेवलपर और आईफोन यूजर्स को अधिक ऐप्स का सपोर्ट मिला। ये भी पढ़ें- Apple का पिटारा फिर खुला, आईफोन 15 समेत ये नए गैजेट्स लॉन्च; जानें भारत में कितनी कीमत?

Apple iPhone 3GS (2009)

इसके बाद एप्पल ने साल 2009 में अपना तिसरा मॉडल आईफोन 3GS लॉन्च किया था। इस मॉडल को S सीरीज के तहत पेश किया गया था। इसमें 3.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले था। इसमें पहली बार कॉपी-पेस्ट करने वाला फीचर भी दिया गया था। साथ ही ये सीरीज तेज स्पीड के साथ काम करने के लिहाज से पेश की गई थी।

Apple iPhone 4 (2010)

साल 2010 में एप्पल ने अपना चौथा आईफोन 4 लॉन्च किया था। इसमें स्क्वायर शेप और रेटीना का डिस्प्ले दिया गया था। मेटल फ्रेम और ग्लास डिजाइन वाला ये आईफोन 4 कंपनी पहला फ्रंट फेसिंग कैमरा वाला मॉडल था। इसमें iOS 4 का सपोर्ट दिया गया था, जो मल्टिटास्किंग के लिए पेश किया गया था।

Apple iPhone 4S (2011)

एप्पल ने आईफोन 4एस को साल 2011 में पेश किया था। डिजिटल असिस्टेंट सीरी (Siri) सपोर्ट के साथ आने वाला आईफोन 4एस कंपनी का पहला मॉडल था। ये एप्पल का पांचवा जेनेरेशन था, जो 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के सपोर्ट के साथ था।

Apple iPhone 5 (2012)

साल 2012 में एप्पल द्वारा आईफोन 5 को लॉन्च किया गया था। पिछले मॉडल की तुलना में ये 3.5 इंच डिस्प्ले से बड़ा रहा। इस मॉडल में 4 इंच का डिस्प्ले मिला। एप्पल का आईफोन 5 रिवर्सेबल लाइटिंग पोर्ट सपोर्ट के साथ था।

Apple iPhone 5S & Apple iPhone 5C (2013)

एप्पल ने साल 2013 में आईफोन 5एस और आईफोन 5सी को पेश किया था। दोनों में पॉलीकार्बोनेट शेल का यूज किया गया था। आईफोन 5सी को कम कीमत में पेश किया गया था। जबकि, आईफोन 5सी की कीमत अधिक थी और इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर का फीचर था। ये कंपनी का पहला मॉडल था जिसमें 64 बिट वाला A7 प्रोसेसर था।

iPhone 6 and iPhone 6 Plus (2014)

एप्पल ने आईफोन 6 सीरीज को साल 2014 में लॉन्च किया था। इसमें आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस शामिल था, जिसे बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। iPhone 6 में 4.7 इंच का डिस्प्ले और iPhone 6 Plus में 5.5 इंच का रेटीना डिस्प्ले था। इस सीरीज का आईफोन्स थोड़े स्लिम डिजाइन में लाया गया था, जिससे इनमें Bendgate जैसी समस्या देखी गई थी।

Apple iPhone 6S and iPhone 6S Plus (2015)

एप्पल ने साल 2015 में आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस को पेश किया गया था। हालांकि, इसमें पिछले आईफोन 6 सीरीज की तुलना में आईफोन 6एस सीरीज में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया था। आईफोन 6S में 3D टच स्क्रीन का सपोर्ट मिला था।

iPhone SE (2016)

एप्पल ने साल 2016 में आईफोन एसई को लॉन्च किया था। ये मॉडल आईफोन 5एस और आईफोन 6एस से मिलाकर तैयार किया गया था। इस मॉडल में 4 इंच का डिस्प्ले और 6s का प्रोसेसर दिया गया था।

iPhone 7 and iPhone 7 Plus (2016)

साल 2017 में एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को पेश किया था। ये कंपनी का पहला मॉडल था जिसमें दो रियर कैमरा सेटअप और वॉटर रेसिस्टेंट फीचर था। इसमें 2x जूम कैमरा और पोर्टेट मोड जैसे फीचर्स भी शामिल थे। आईफोन 7 सीरीज से हेडफोन जैक हटा दिया था। इसमें डिजिटल होम बटन को भी जोड़ा गया था।

iPhone 8 and iPhone 8 Plus (2017)

साल 2017 में लॉन्च हुआ आईफोन 8 और 8 प्लस नए प्रोसेसर के साथ था। ये फोन iPhone 7 सीरीज का अपग्रेडेशन मॉडल था। इसके कैमरे और चार्जिंग में बदलाव किए गए थे। ये कंपनी का पहला मॉडल था जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट था।

iPhone X (2017)

साल 2017 में ही एप्पल ने एक और मॉडल एक्स पेश किया था। आईफोन एक्स से टच आई हटा दिया गया था, इसका डिस्प्ले नॉच के साथ था। इसमें Neural Engine फीचर और A11 Bionic प्रोसेसर था।

iPhone XS & iPhone XS Max (2018)

एप्पल ने साल 2018 में आईफोन एक्स सीरीज पेश किया था। iPhone XS में 5.8 डिस्पले और XS Max में 6.5 इंच रेटीना डिस्प्ले था। कंपनी का पहला मॉडल था जो 6 इंच से ज्यादा डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। ये भी पढ़ें- वो 5 कारण, जिनकी वजह से Apple का गैजेट्स रखने को स्टेट्स सिंबल मानते हैं यूजर्स?

iPhone XR (2018)

साल 2018 में एक और मॉडल आईफोन एक्सआर (iPhone XR) पेश किया था, जिसे नया iPhone SE भी कहा जाता है। इसका डिस्प्ले छोटा था लेकिन प्रोसेसर एक दम लेटेस्ट दिया गया था। iPhone XR को LCD डिस्प्ले के साथ कलरफुल एल्युमिनियम बैक पैनल में तैयार किया गया था। इस की स्क्रीन 3D टच के साथ थी। इसमें टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है।

iPhone 11 (2019)

साल 2019 में आईफोन 11 को लॉन्च किया गया था। इसमें आईफोन एक्सआर जैसा मल्टी-कलर एल्युमिनियम चैचिस दिया गया था। ये पहला मॉडल था जिसमें कंपनी ने अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया था। इसमें 64GB तक स्टोरेज दिया गया था

iPhone 11 Pro & iPhone 11 Pro Max (2019)

आईफोन 11 सीरीज में कंपनी ने कैमरा मोड्यूल के साथ छेड़छानी की थी। इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में 3 कैमरे वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस के साथ थे। इसी मॉडल में पहली बार 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था।

iPhone SE (2020)

आईफोन एसई को साल 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसे iPhone 8 का सेकेंड जेनेरेशन कहा जाता है। आईफोन एसई 2022 को कॉम्पेक्ट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इसमें आईफोन 11 सीरीज वाला ही प्रोसेसर था।

iPhone 12 Series (2020)

साल 2020 में आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को शामिल किया गया था। इसमें 5G कनेक्टिविटी और MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बॉक्स में चार्जर देना बंद कर दिया था।

iPhone 13 Series (2021)

साल 2021 में एप्पल ने आईफोन 13 सीरीज को कैमरा मॉड्यूल चेंज करते हुए लॉन्च किया था। इसमें आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आफोन 13 प्रो मैक्स को शामिल किया था। इसमें बदलाव के तौर पर अधिक बैटरी लाइफ और 128GB बेस स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया।

iPhone 14 Series (2022)

आईफोन 14 सीरीज को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में चार मॉडल्स को शामिल किया गया। आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 प्लस प्रो को जोड़ा गया था। आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS का इस्तेमाल करने वाला नया फीचर शामिल किया गया था। इसके अलावा dynamic island का सपोर्ट भी दिया गया।

iPhone 15 Series (2023)

12 सितंबर, 2023 को आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसी के साथ ही एप्पल का लेटेस्ट मॉडल बन चुका है। आईफोन 15 सीरीज में चार मॉडल्स को जोड़ा गया है। आईफोन 15 (iPhone 15) की कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) की कीमत 89,900 रुपये, आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) की कीमत 134900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) की कीमत 1,59,900 रुपये है। फोन को नए डिजाइन और यूएसबी टाइप सी पोर्ट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.