TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

iPhone 16 सीरीज का कौन-सा मॉडल आपके लिए बेस्ट? खरीदने से पहले जानें ये 3 बातें

Apple iPhone 16 Series Model Comparison: क्या आप भी नई आईफोन 16 सीरीज में से किसी डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं? तो पहले जान लें किस मॉडल में क्या खास मिल रहा है।

Apple iPhone 16 Series Model Comparison: iPhone 16 सीरीज जिसमें चार अलग-अलग मॉडल शामिल हैं, हर मॉडल अलग-अलग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें से आपके लिए कौन सा बेस्ट है? क्या आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। पूरी सीरीज के अब भारत में प्री-ऑर्डर चल रहे हैं और 20 सितंबर से आप इसे खरीद सकेंगे। iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, और iPhone 16 Pro Max के बेस मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये तक जाती है। iPhone 15 सीरीज की तुलना में, जो केवल दो साइज में उपलब्ध थी, iPhone 16 के हर मॉडल में अलग-अलग साइज का डिस्प्ले और फीचर्स मिलते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इन चारों में से कौन सा मॉडल खरीदना सही रहेगा, तो यहां हम आपको बताएंगे iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के बीच कंप्लीट कंपैरिजन...

चार iPhone, चार अलग-अलग साइज

iPhone 16 सीरीज चार साइज में आती है। iPhone 16 सबसे छोटा है, जिसमें 6.1 इंच की स्क्रीन है। फिर iPhone 16 Pro आता है जिसमें 6.3 इंच की स्क्रीन है। iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन है, और आखिर में iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है, जो अब तक का सबसे बड़ा iPhone है। iPhone 16 सीरीज में डिस्प्ले से जुड़ा अंतर स्क्रीन साइज तक सिमित नहीं है। इसमें पिछली पीढ़ी के मॉडल की तरह, Apple ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 120Hz हाई-रिफ्रेश-रेट पैनल ऐड किया है, जबकि रेगुलर iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 60Hz स्क्रीन है। ये भी पढ़ें : iPhone 16 छोड़िए! Flipkart Sale में 15 Series पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, डील्स हो गई रिवील iPhone 16 Pro सीरीज के चारों ओर बेजल भी बहुत पतले हैं, जो ज्यादा प्रीमियम लुक और फील देते हैं। जबकि सभी चार मॉडल में अभी भी एक डायनामिक आइलैंड शामिल है, दूर से देखने पर लगभग एक जैसे दिखते हैं। बेहतर रिफ्रेश रेट की बदौलत, iPhone 16 Pro सीरीज थोड़ी स्मूथ लगेगी और कुछ गेम भी हाई रिफ्रेश रेट पैनल होने से और भी बेहतर लग सकती हैं।

A18 चिप, प्रो में ज्यादा पावर

iPhone 16 सीरीज को पावर देने के लिए इस बार नई A18 चिप का यूज किया गया है जबकि iPhone 16 Pro सीरीज पर A18 Pro चिप देखने को मिल रही है जो 3nm पर बेस्ड है, जिसमें हर एक में चार High-Performance कोर और दो एफ्फिसिएंट कोर के साथ छह-कोर CPU दिया गया है। दोनों चिप्स के बीच बड़ा अंतर GPU का है, जबकि A18 में 5-कोर GPU है, A18 Pro में एक एक्स्ट्रा ग्राफ़िक्स कोर मिलता है। कुल मिलाकर, दोनों के बीच 20 परसेंट परफॉर्मेंस का अंतर है।

कैमरे में कौन सा बेस्ट?

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 48 MP प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस और 12 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 MP सेल्फी कैमरा है, जबकि iPhone 16 Pro सीरीज में 48 MP वाइड-एंगल, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 12 MP 5x टेलीफोटो लेंस और 12 MP सेल्फी कैमरा है। iPhone 16 Pro सीरीज 120fps तक 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकती है, जबकि iPhone 16 सीरीज पर यह 60fps तक सीमित है। सभी चार मॉडल्स में कैमरा कंट्रोल के लिए एक नया फिजिकल बटन है जो DSLR के शटर बटन की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल कई कैमरा सेटिंग्स तक पहुंचने के लिए भी किया जा सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.