Apple Event 2023: Apple ने iPhone 15 सीरीज और Apple Watch Series 9 लॉन्च कर दी है। मेगा इवेंट में कंपनी ने 15 सीरीज के चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। वहीं, 9 सीरीज वॉच में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। मंगलवार देर रात कंपनी ने अपनी Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया है।
यह हैं iPhone 15 सीरीज के चार मॉडल
iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
फोन में यह मिलेगा नए फीचर्स
A16 और A17 B Bionic चिपसेट दिया गया है
48 MP का मेन लेंस मिलेगा
टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा
3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन
कीमत 999 डॉलर यानि 82,771.43 हजार रुपये से शुरू होगी