Apple लाया गजब का ऑफर! iPhone खरीदने पर AirPods मिलेंगे आधी कीमत पर
Apple Festive Season offers: त्योहारी सीजन सेल के दौरान इन दिनों एप्पल प्रोडक्ट्स पर सबसे जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइटें आईफोन, एप्पल वॉच, आईपैड मॉडल और कई अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स पेश कर रही हैं। अब, Apple India ने भी दिवाली से ठीक पहले प्रोडक्ट्स की एक सीरीज पर त्योहारी ऑफर की घोषणा की है। इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर, फ्री गिफ्ट्स और कुछ प्रोडक्ट के साथ सबसे धांसू डील्स मिल रही हैं। खास बात यह है कि कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खरीद पर 3rd GEN के AirPods को आधी कीमत पर दे रही है।
AirPods पर 50% Discount
इस ऑफर में आपको लाइटनिंग चार्जिंग केस के साथ 3rd GEN के एयरपॉड्स पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। हालांकि आप कुछ एक्स्ट्रा पे करके मैगसेफ चार्जिंग केस के साथ एयरपॉड्स या यूएसबी टाइप-सी मैगसेफ चार्जिंग केस के साथ 2nd GEN के एयरपॉड्स प्रो में भी अपग्रेड कर सकते हैं। इस सेल में AirPods (3rd GEN) 9,950 रुपये में मिल रहे हैं जबकि आप AiPods Pro (2nd GEN) को 14,950 रुपये में खरीद सकते हैं।
Free मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को अपने नए iPhones के साथ Apple Music का छह महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। आप खरीदारी पर सामान्य ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर 8 नवंबर से 14 नवंबर तक जारी रहेगा। कंपनी 14 नवंबर तक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कुछ प्रोडक्ट्स पर 10,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक कुछ बैंकों पर तीन या छह महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का यूज करके भुगतान भी कर सकते हैं।
ऐप्पल आईफोन 14 प्लस पर डिस्काउंट
इसके अलावा अगर आप और भी सस्ते में एप्पल आईफोन 14 प्लस को लेने का सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल में फोन पर 15,901 रुपये की छूट के बाद 63,999 रुपये में ये फोन मिल रहा है। इसके अलावा, खरीदार एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई पेमेंट पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ले सकते हैं। जिससे Apple iPhone 14 Plus की कीमत घटकर 62,499 रुपये हो जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.