Apple 2023 iPad: जल्द लॉन्च हो सकते हैं Apple के नए iPad, देखें क्या क्या रहेगा खास
Apple 2023 iPad: Apple ने इस साल सितंबर में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। नई आईफोन सीरीज के बाद अब कहा जा रहा है कि कंपनी इस हफ्ते अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने अपकमिंग इवेंट के दौरान लेटेस्ट iPad लाइनअप को पेश कर सकती है।
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपने नए आईपैड प्रो और आईपैड 10th GEN के साथ अपने टैबलेट कैटलॉग को अपडेट किया था। वहीं अब कंपनी मौजूदा आईपैड एयर, आईपैड मिनी और आईपैड 10th Gen को अपग्रेड करने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस इवेंट का आयोजन 17 अक्टूबर को हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
मिलेंगे ये अपग्रेड
लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कंपनी नए iPad मॉडल्स को एक पावरफुल चिप के साथ पेश कर सकती है। इन नए iPad मॉडल्स में चिप्स के साथ स्पेक्स शीट में मामूली अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। नए iPad Air में M2 प्रोसेसर हो सकता है, और iPad मिनी में A16 बायोनिक CPU मिल सकता है।
स्क्रॉलिंग समस्या होगी दूर
ऐप्पल मौजूदा मिनी मॉडल पर जेली स्क्रॉलिंग समस्या को दूर करने पर काम कर रहा है जो यूआई के अंदर स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को खराब कर रहा है। मीडिया की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक ये इवेंट ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब हैंडल पर लाइव किया जा सकता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि ये इवेंट इतना बड़ा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : 24-Inch IMac पर काम कर रहा है Apple! जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
अभी iPad मिल रहे सस्ते में
वहीं 15 अक्टूबर से एप्पल की दिवाली सेल भी शुरू हो गई है। जिसमे मौजूदा आईपैड मॉडल पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। खरीदार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आईपैड प्रो (11-इंच और 12.9-इंच) और आईपैड एयर मॉडल पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जबकि iPad 10th Gen पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं, आप डिवाइस के साथ ऐप्पल ट्रेड इन, नो कॉस्ट ईएमआई प्लान और तीन महीने के एप्पल टीवी+ और एप्पल आर्केड का भी मजा ले सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.