---विज्ञापन---

गैजेट्स

Amazon को आई कर्मचारियों पर ‘दया’ या कोई और वजह? बदल दिया फैसला

Amazon Five-Day Return-to-Office Policy: अमेजन ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को 5 दिन ऑफिस आने के लिए कहा था लेकिन अभी कंपनी ने इस फैसले को पोस्टपोन कर दिया है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Dec 21, 2024 14:47
Amazon Five-Day Return-to-Office Policy

Amazon Five-Day Return-to-Office Policy: दिग्गज कंपनी अमेजन ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम करने का आदेश जारी किया था जिसे अभी के लिए कंपनी ने टाल दिया है। तो क्या कंपनी को कर्मचारियों पर ‘दया’ आ गई है या इसकी कोई और वजह है? तो आपको बता दें कि कंपनी के पास अभी सभी कर्मचारियों के लिए ऑफिस नहीं हैं। इसी वजह से कंपनी को अपना फैसला कुछ टाइम के लिए बदलना पड़ा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये देरी अमेरिका के कई शहरों में मई 2025 तक हो सकती है।

ये शहर होंगे अफेक्टेड

ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, अटलांटा, नैशविले, ऑस्टिन, डलास, फीनिक्स, ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में कर्मचारियों को कहा गया है कि 2 जनवरी 2025 से उनके लिए पूरी तरह से ऑफिस लौटने की व्यवस्था नहीं हो सकेगी। इसलिए मैनहट्टन ने बताया कि कुछ Employees को मई तक वेट करना पड़ सकता है, जबकि डलास के कुछ कर्मचारियों को मार्च या अप्रैल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : किसी को फोन देने के बाद जरूर करें ये 3 काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान!

कंपनी ने देरी पर क्या कहा?

हालांकि, ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा है कि यह देरी ऑफिस स्पेस की कमी की वजह से नहीं, बल्कि कर्मचारियों के लिए जरूरी ऑफिस सुधार कार्यों के कारण हो रही है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि अगले साल 2 जनवरी तक ज्यादातर Employees के लिए ऑफिस तैयार हो जाएगा।

---विज्ञापन---

कर्मचारियों को आ रही ये समस्या

इन दिनों अमेजन के कर्मचारी सिर्फ तीन दिन ऑफिस जा रहे हैं, इस दौरान भी कर्मचारियों को डेस्क शेयर करने पड़ रहे हैं। यही नहीं भीड़भाड़ वाली कैंटीन और कॉन्फ्रेंस रूम से कर्मचारी परेशान हो गए हैं। वहीं, कर्मचारियों ने शिकायत की है कि नई रूम रिजर्वेशन सिस्टम ने काम करना और मुश्किल बना दिया है। ये भी कहा जा रहा है कि अमेजन ने न्यूयॉर्क और सिलिकॉन वैली में WeWork से टेम्पररी ऑफिस किराए पर भी लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 21, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें