TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Amazon Diwali Sale: इन स्मार्ट स्पीकर्स से लेकर ई-बुक रीडर पर भारी छूट! जानिए

Amazon Diwali Sale: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 (Amazon Great Indian Festival 2022) की बिक्री पिछले महीने शुरू हुई थी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की त्योहारी सीजन की बिक्री अब दिवाली (Amazon Diwali Sale) के आगामी त्योहार से पहले अपने ‘एक्स्ट्रा हैप्पीनेस डेज’ (Extra Happiness Days) चरण में है। बिक्री शुरू होने के बाद से कई […]

Amazon Diwali Sale: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 (Amazon Great Indian Festival 2022) की बिक्री पिछले महीने शुरू हुई थी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की त्योहारी सीजन की बिक्री अब दिवाली (Amazon Diwali Sale) के आगामी त्योहार से पहले अपने 'एक्स्ट्रा हैप्पीनेस डेज' (Extra Happiness Days) चरण में है। बिक्री शुरू होने के बाद से कई उत्पाद प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेल पर चले गए हैं, जो कि भारी छूट वाली कीमतों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अमेजन के इको स्मार्ट स्पीकर (Echo smart speakers), किंडल ई-बुक रीडर (Kindle e-book readers) और फायर टीवी (Fire TV) आदि डिवाइस पर तगड़ी डील पा सकते हैं, जिससे ये आपके लिए कम कीमत में उपलब्ध हो सकते हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल एक्स्ट्रा हैप्पीनेस डेज सेल (Amazon Great Indian Festival Extra Happiness Days sale) के दौरान चुनिंदा कार्डों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट दी जा रही है। आइए इस सेल के बारे में जानते हैं। अभी पढ़ें Flipkart Diwali Sale का धमाका! 44 हजार का ये फोन सिर्फ 11,099 रुपये में, जानिए पूरी डील

इको डॉट तीसरी पीढ़ी (Echo Dot 3rd Gen)

तीसरी पीढ़ी का इको डॉट स्मार्ट स्पीकर की कीमत 4,499 रुपये है। इसे ऑफर के बाद सिर्फ 1,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान स्मार्ट बल्ब और स्मार्ट प्लग के साथ "कॉम्बो" ऑफर भी दे रहा है।

फायर टीवी स्टिक लाइट (Fire TV Stick Lite)

अमेजन का सबसे सस्ता फायर टीवी स्ट्रीमिंग डोंगल एचडीएमआई पोर्ट के साथ किसी भी पूर्ण एचडी टीवी में स्मार्ट टीवी सुविधाएं लाता है। ये एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट के साथ आता है, जो कंपनी के अनुसार ऐप कंट्रोल के साथ आता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है जिसे आप 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं। अभी पढ़ें VLC media player को क्यों किया बैन? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

किंडल पेपरव्हाइट 8GB (Kindle Paperwhite 8GB) 

किंडल पेपरव्हाइट 330ppi ग्लेयर-फ्री पैनल के साथ 6.8-इंच डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। किंडल पेपरव्हाइट सिंगल चार्जिंग पर 10 हफ्ते तक काम कर सकता है। इसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं। अमेजन पर इसे आप 13,999 रुपये की जगह सिर्फ 11,099 रुपये में खरीद सकते हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.