Airtel Free Adobe Subscription: एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए ऐसा तोहफा पेश किया है, जो खास तौर पर डिजिटल दुनिया से जुड़े लोगों को बेहद पसंद आने वाला है. टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Airtel ने Adobe के साथ पार्टनरशिप कर करीब 36 करोड़ यूजर्स को Adobe Express Premium का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री देने का ऐलान किया है. यह ऑफर मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH यूजर्स तीनों के लिए लागू होगा.
Airtel और Adobe की बड़ी साझेदारी
एयरटेल ने हाल ही में Adobe के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत उसके करोड़ों यूजर्स को Adobe Express Premium का फुल एक्सेस दिया जाएगा. आमतौर पर यह एक पेड सर्विस है, लेकिन एयरटेल यूजर्स इसे 12 महीने तक बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी का मकसद यूजर्स को सिर्फ कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि डिजिटल क्रिएशन के टूल्स भी उपलब्ध कराना है.
---विज्ञापन---
क्या है Adobe Express Premium
---विज्ञापन---
Adobe Express एक ऑल-इन-वन कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, रील्स, वीडियो, प्रेजेंटेशन और बैनर जैसे कई तरह के कंटेंट आसानी से बनाए जा सकते हैं. इसका प्रीमियम वर्जन एडवांस्ड टूल्स और प्रो-लेवल फीचर्स के साथ आता है, जो आमतौर पर पेड यूजर्स को ही मिलते हैं.
प्रीमियम में मिलने वाले AI और एडवांस्ड फीचर्स
Adobe Express Premium में AI इमेज जनरेशन, बैकग्राउंड रिमूवल, टेक्स्ट-टू-इमेज टूल, वीडियो एडिटिंग और ऑटो कैप्शन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा हजारों प्रीमियम टेम्प्लेट्स, प्रोफेशनल फॉन्ट्स, Adobe Stock के प्रीमियम असेट्स, 100GB क्लाउड स्टोरेज और बिना वॉटरमार्क कंटेंट एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है.
फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे करें एक्टिव
एयरटेल यूजर्स को Adobe Express Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए Airtel Thanks App खोलना होगा. ऐप के रिवॉर्ड्स या OTT सेक्शन में Adobe Express Premium का ऑफर दिखेगा. उस पर टैप करने के बाद Adobe अकाउंट से लॉगिन या साइन-अप करते ही सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा, जिसे पूरे एक साल तक फ्री इस्तेमाल किया जा सकेगा.
किन यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा
यह ऑफर खास तौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, स्टूडेंट्स, बिजनेस ओनर्स और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. बिना महंगे सॉफ्टवेयर खरीदे प्रोफेशनल क्वालिटी का कंटेंट बनाने का मौका मिलने से उनका काम आसान हो जाएगा. एयरटेल इस पहल के जरिए न सिर्फ अपने मौजूदा यूजर्स को ज्यादा वैल्यू देना चाहता है, बल्कि नए ग्राहकों को भी आकर्षित करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- दवाइयों का खर्च 80% तक घटाना है? बस इस सरकारी ऐप को कर लें डाउनलोड