TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Airtel Price Hike 2022: एयरटेल ने चुनिंदा शहर में बढ़ाई अपने इस प्लान की कीमत, जानिए

Airtel Price Hike 2022: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भारत में चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम दिग्गज ने हरियाणा (Haryana) और ओडिशा (Odisha) में 155 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह नया प्रीपेड प्लान असीमित वॉयस कॉल और 300 एसएमएस के साथ […]

Airtel Price Hike 2022: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भारत में चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम दिग्गज ने हरियाणा (Haryana) और ओडिशा (Odisha) में 155 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह नया प्रीपेड प्लान असीमित वॉयस कॉल और 300 एसएमएस के साथ 1 जीबी डेटा प्रदान करता है। अभी पढ़ें PF Balance चेक करते ही एक शख्स के अकाउंट से उड़े लाखों रुपये, आप भी ना करें ये भूल इसके अलावा कंपनी ने इन टेलीकॉम सर्किलों यानी हरियाणा और ओडिशा में 99 रुपये के मिनिमम वैल्यू प्लान को भी बंद कर दिया है। इस प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से 200MB डेटा और वॉयस कॉल की पेशकश की गई थी। इसके साथ 155 रुपये का प्रीपेड प्लान (Airtel Price Hike) हरियाणा और ओडिशा टेलीकॉम सर्कल में नया एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान बन गया है, जो मौजूदा कीमतों से लगभग 57 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि एयरटेल आने वाले दिनों में अपडेटेड प्रीपेड प्लान को देश भर के अन्य सभी टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध कराएगा। यह कदम कंपनी द्वारा शुरू किए जा रहे मूल्य वृद्धि के दूसरे दौर को चिह्नित करता है। भारती एयरटेल ने पिछले नवंबर 2021 में भारत में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कुछ ही समय बाद, कंपनी ने कहा था कि वो 2022 में देश में कीमतों में दूसरे दौर की बढ़ोतरी करेगी। ऐसा लग रहा है कि एयरटेल ने भारत में टैरिफ बढ़ोतरी का दूसरा दौर शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अभी पढ़ें ‘देसी ट्विटर’ Koo की ब्राजील में एंट्री, 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड गौरतलब है कि एयरटेल अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जिसने पिछले साल अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। यह कदम Jio द्वारा शुरू किया गया था और बाद में Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने इसका अनुसरण किया। इस साल की शुरुआत में Vi ने भी पुष्टि की थी कि वह इस साल भारत में टैरिफ बढ़ोतरी के दूसरे दौर में जाएगी। अगर ये सच है, तो हमें जल्द ही भारत में टेलीकॉम टैरिफ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.