Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

कहीं कोई आपके साथ तो नहीं कर रहा AI Voice Scam, इन 4 Signs से करें पता

How To Protect Yourself From AI Voice Scams: कॉल रियल है या कोई आपके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे जानिए

AI Voice Scam: भारत समेत दुनिया भर से आए दिन ऑनलाइन स्कैम के मामले सामने आते रहते हैं। समय के साथ स्कैमर्स भी स्कैम के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। वहीं AI के इस दौर में स्कैमर्स आजकल स्कैम के लिए AI टेक्नोलॉजी का भी यूज कर रहे हैं। हालिया स्कैम के मामलों में सबसे ज्यादा एआई वॉयस क्लोनिंग स्कैम तेजी से फैलता दिख रहा है जिसके जरिए स्कैमर्स आपके किसी करीबी की आवाज की नकल बना कर स्कैम कर रहे हैं। कहीं कोई आपके साथ तो नहीं कर रहा ये AI Voice Scam चलिए इसे जानने के 4 Signs के बारे में जानते हैं।

कैसे करें AI Voice Scam की पहचान  

बोलने का तरीका

एआई वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी ने एक लंबा सफर तय किया है, बावजूद इसके आप इस पर थोड़ा सा ध्यान देकर इसे पकड़ सकते हैं क्योंकि AI नहीं जानता क‍ि आप किस शब्द को बोलने के बाद रुकते हैं या रोबोट जैसी आवाज या अजीब प्रोनन्सिएशन को ध्यान से सुन कर आप इसका पता लगा सकते हैं। ये संकेत आपको बता सकते हैं कि आप किसी रियल पर्सन से बात नहीं कर रहे हैं। वीडियो से भी जानें AI Voice Scam ये भी पढ़ें : 500 रुपये से कम में खरीदें स्मार्टवॉच

Unexpected Calls

अगर आपको भी परिवार या किसी Colleague से कॉल आती है, खासकर अगर यह अचानक या किसी अजीब समय पर हो, तो ऐसे में सतर्क हो जाएं। स्कैमर्स अक्सर लोगों को ऐसे ही समय पर टारगेट करते हैं। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि रात के समय में ऐसे AI Voice स्कैम कॉल्स आते हैं।

अर्जेंट रिक्वेस्ट  

ऐसे AI Voice Scams में स्कैमर्स अक्सर आप पर फटाफट निर्णय लेने के लिए दबाव डालने की कोशिश करते हैं। वे कह सकते हैं कि आपका दोस्त या र‍िश्‍तेदार बड़ी मुसीबत में है और उसे तुरंत पैसों की जरूरत है या आपके बैंक अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है और आपको तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसे में हम में से बहुत से लोग घबरा जाते हैं और इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं। वीडियो से भी जानें AI Scam

पैसे और पर्सनल इनफार्मेशन की मांग

कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को फोन पर पैसे या पर्सनल इनफार्मेशन, जैसे कि आपका पिन कोड या बैंक अकाउंट नंबर न दें, जिसे आप नहीं जानते और जिस पर आपको भरोसा नहीं है। कोई भी वैलिड बिजनेस/कंपनी कभी भी फोन पर इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगती। RBI की तरफ से भी समय-समय पर इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है और कहा गया है कि बैंक कभी आपसे कॉल या मैसेज पर जानकारी नहीं मांगता। ये भी पढ़ें : बंद करने के बाद भी Laptop नहीं होता ऑफ!

सुरक्षित रहने का तरीका भी जान लो...  

कभी भी किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल का उत्तर न दें। इसकी जगह आप वॉइस मेल का यूज करें। अगर आपको लगा कि कॉल इम्पोर्टेन्ट है, तो आप उन्हें बाद में वापस कॉल कर सकते हैं। साथ ही इससे आपको सोचने समझने का भी वक्त मिल जाएगा।

कॉलर की पहचान करें  

अगर आप किसी परिचित के कॉल का उत्तर देते हैं, तो यह न मानें कि यह वही व्यक्ति है क्योंकि एआई वॉयस क्लोनिंग में आपको ऐसा लग सकता है। उनसे ऐसे प्रश्न पूछें जिनका उत्तर केवल रियल व्यक्ति ही जानता हो। उदाहरण के लिए, आप किसी शेयर किए गए किसी ऐसे  चुटकुले या हाल की घटना के बारे में पूछ सकते हैं जिसके बारे में केवल आप दोनों ही जानते हैं। वीडियो से भी जानें AI voice clone scam क्या है


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.