ये हैं टॉप 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, यहां जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Affordable Flagship Smartphones in India: भारत में हर रेंज के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हर तरह के ग्राहकों के लिए सस्ते और महंगे दोनों फोन्स हैं। ऐसे लोग जो 50 हजार रुपये से ज्यादा का खर्च कर फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं, तो वो टॉप 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स (Top 5 Affordable Flagship Smartphones) में से चुन कर सकते हैं। आइए आपको इन फ्लैगशिप फोनों (Affordable Phones) की कीमत समेत अन्य जानकारी बताते हैं।
अभी पढ़ें – Moto E22s की सेल शुरू, भारत में इतने ऑफर्स के साथ मिल रहा है ये फोन
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra)
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इसे कई ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है। 4,610mAh बैटरी के साथ आने वाला ये फोन 200MP + 50MP + 12MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके फ्रंट में 60MP का सेल्फी कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी एस22 5जी (Samsung Galaxy S22 5G)
50MP ट्रिपल कैमरे वाला ये फोन 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ है। 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी का ये फोन 52,999 रुपये का है।
गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7)
गूगल पिक्सल 7 में 6.3 inch FHD+ OLED का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 8GB रैम और 12GB स्टोरेज है। फोन में Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम और Google Tensor G2 चिपसेट प्रोसेसर है। फोन में 50MP मुख्य + 12MP अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा- 10.8MP सेल्फी शूटर का रियर कैमरा है। इसमें 4,355mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
आईफोन 13 (iPhone 13)
आईफोन 13 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है। ये फोन 12MP + 12MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ है। A15 Bionic चिपसेट पर काम करने वाला आईफोन 13 तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है। ये फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ है, जो अलग-अलग कीमत में उपलब्ध हैं।
अभी पढ़ें – Diwali 2022: भारत में महंगे होने जा रहे हैं ये Smartphones, जानिए आखिरी क्या है वजह
शाओमी 12 प्रो (Xiaomi 12 Pro)
शाओमी 12 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 62,999 रुपये है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड + 50MP का वाइड एंगल + 50MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.