बरसात के मौसम में यूज करें AC का ये खास मोड, दिल और बिल कहेंगे तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त
AC Using Tips for Rainy Season: देश के कई शहरों में बारिश पड़ रही है जिससे फिर एक बार मौसम ने दिल खुश कर दिया। पिछले कुछ दिनों से तो तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है लेकिन अब जाकर इस भयंकर गर्मी से राहत मिली है। हालांकि अब कमरे में बारिश की वजह से नमी भी हो गई है। उमस के इस मौसम में एयर कंडीशनर भी अब ठीक से काम नहीं कर रहा है। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो आज हम आपको इसका एक ऐसे उपाय बताएंगे जिससे कमरा फटाफट ठंडा हो जाएगा और इससे आपका बिजली बिल भी कम होगा।
मिलेगी बेहतर कूलिंग
बारिश की उमस कई बार काफी दिक्कत देती है लेकिन क्या आप जानते हैं आपके AC में ही इसका समाधान छुपा हुआ है। एक मोड का यूज करके आप ऐसे मौसम में भी बेहतर कूलिंग का मजा ले सकते हैं। इस सेटिंग को एक बार ऑन करने के बाद कूलिंग से जुड़ी आपकी दिक्कत लगभग खत्म हो जाएगी। चलिए इस खास मोड के बारे में जानते हैं...
तो कौन-सा है वो खास मोड?
दरअसल आज हम जो मोड आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम ड्राई मोड है। चलिए पहले इस मोड को समझते हैं फिर इसके फायदे भी जानते हैं...
AC ऑन करने के बाद जब आप इस मोड को ऑन करते हैं तो AC का कूलिंग कॉइल ठंडा हो जाता है। जिसके बाद हवा रूम से होते हुए इस कॉइल से होकर जाती है। जब हवा में मौजूद नमी इस ठंडे कॉइल के कांटेक्ट में आती है जो वो Water Vapour ठंडा होकर पानी की बूंदों में चेंज हो जाता है। यही पानी फिर ड्रेनेज पाइप से होकर बाहर निकल जाता है और रूम में नमी न के बराबर रह जाती है। इसके बाद ठंडी ठंडी हवा रूम में आपको शिमला वाली फील देती है।
ये भी पढ़ें : इनवर्टर फटने से गई 4 लोगों की जान, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 3 गलतियां?
ड्राई मोड के बेनिफिट्स भी जान लो...
इस मोड का सबसे ज्यादा फायदा बरसात के मौसम में होता है। इस मोड से एयर में जो नमी होती है वो लगभग खत्म हो जाती है और इससे आपको AC की कूलिंग बढ़ाने की जरूरत नहीं है। अगर इस मोड का यूज करेंगे तो आपको 26 डिग्री टेम्परेचर सेट करने पर भी नमी और चिपचिप वाली फील नहीं आएगी। रूम में मॉइस्चर होने से मोल्ड और फफूंदी पनपने लगती है जो आपकी सेहत को बिगड़ सकती है लेकिन ये मोड इसमें भी आपकी काफी मदद कर सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.