TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Google Maps की मदद से बचाएं टोल टैक्स, जानें कैसे बिना हाईवे करें सस्ता और आसान सफर

अगर आप रोड ट्रिप या रोज के सफर में टोल और महंगे हाईवे से बचना चाहते हैं, तो Google Maps की एक आसान सेटिंग आपकी जेब का खर्च बचा सकती है. यहां जानें क्या है ये फीचर.

Google Maps की मदद से बचाएं टोल टैक्स. (Photo- News24 GFX)

How to save toll money Google Maps: अगर आप रोड ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं और टोल टैक्स व महंगे हाईवे से बचकर सफर करना चाहते हैं, तो Google Maps आपके काफी काम आ सकता है. बहुत से लोग इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ रास्ता देखने के लिए करते हैं, लेकिन इसमें मौजूद कुछ आसान सेटिंग्स आपकी जेब पर पड़ने वाला खर्च भी कम कर सकती हैं. थोड़े से टैप में आप टोल और हाईवे अवॉयड कर सकते हैं और ट्रैफिक से दूर एक सुकूनभरा सफर एन्जॉय कर सकते हैं.

स्टार्ट और एंड पॉइंट दर्ज करें

---विज्ञापन---

सबसे पहले Google Maps ऐप खोलें और उसमें अपनी शुरुआत की जगह (Starting Point) और जहां जाना है, वह डेस्टिनेशन डालें. जैसे ही आप रूट सर्च करेंगे, ऐप आपको अलग-अलग रास्तों के ऑप्शन दिखाने लगेगा.

---विज्ञापन---

सेटिंग्स तक कैसे पहुंचें

अब स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें. iPhone और Android दोनों में यह ऑप्शन आसानी से मिल जाता है. इसी मेन्यू में आपको आगे की जरूरी सेटिंग्स दिखाई देंगी.

टोल और हाईवे अवॉयड करने का विकल्प चुनें

तीन डॉट्स वाले मेन्यू में “Options” पर जाएं. यहां आपको “Avoid tolls” और “Avoid highways” जैसे विकल्प मिलेंगे. अपनी जरूरत के हिसाब से इन दोनों में से एक या दोनों को ऑन कर दें. इसके बाद Google Maps वही रूट दिखाएगा जिसमें टोल प्लाजा या हाईवे शामिल नहीं होंगे.

आने वाले सफर के लिए आसान सुविधा

एक बार ये सेटिंग्स करने के बाद Google Maps इन्हें याद रखता है. अगली बार जब भी आप कहीं का रास्ता खोजेंगे, ऐप अपने आप टोल और हाईवे से बचने वाला रूट दिखाएगा. अगर कभी दोबारा हाईवे या टोल वाला रास्ता चाहिए, तो इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके सेटिंग्स बदल सकते हैं.

टोल और हाईवे से बचने के फायदे

टोल अवॉयड करने से खासकर रोज सफर करने वालों का अच्छा-खासा पैसा बच सकता है. वहीं हाईवे से हटकर चलने पर आपको कम ट्रैफिक, शांत सड़कें और कभी-कभी खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलते हैं. बाइक राइडर्स और धीमी, सुरक्षित ड्राइव पसंद करने वालों के लिए यह तरीका काफी फायदेमंद साबित होता है.

यात्रा समय का रखें ध्यान

यह जरूर ध्यान रखें कि टोल और हाईवे से बचने पर सफर का समय थोड़ा बढ़ सकता है. लेकिन बहुत से लोगों के लिए कम खर्च और आरामदायक ड्राइव इस अतिरिक्त समय से कहीं ज्यादा अहम होती है. Google Maps की मदद से आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से रास्ता चुन सकते हैं और सफर को तनावमुक्त बना सकते हैं.

ये भी पढे़- Google पर कभी सर्च न करें ये 5 चीजें, वरना हो सकती है जेल


Topics:

---विज्ञापन---