ED Betting Apps Case: आपने कभी सोचा है कि कई बार सेलिब्रिटी किसी कंपनी या बैटिंग एप्स का विज्ञापन करते हैं तो वे प्रवर्तन निदेशालय (ED) या दूसरी जांच एजेंसियों के रडार पर आ जाते हैं। इलीगल बैटिंग एप मामले में न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ के सितारे और कई क्रिकेटर ED की जांच के दायरे में हैं। साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती को ईडी ने एक बार फिर समन भेजा है।
हालांकि सेलिब्रिटी कई बार ये तर्क देते हैं कि उन्होंने तो सिर्फ विज्ञापन ही किया, कंपनी क्या-क्या गोरखधंधा करती है, इसके बारे में जानकारी नहीं थी। अब सवाल ये कि क्या इस तर्क के साथ सेलिब्रिटीज जिम्मेदारी से बच सकते हैं? उनपर मामला कैसे बनता है और प्रॉसीड्स ऑफ क्राइम क्या है, जिससे वे कानून के दायरे में आ जाते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होता है प्रॉसीड्स ऑफ क्राइम?
प्रॉसीड्स ऑफ क्राइम का अर्थ अपराध से प्राप्त आय है। यानी वो आय जो किसी अपराध से हासिल की गई हो, भले ही यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, किसी भी तरीके से हो। अप्रत्यक्ष रूप से हासिल की गई आय ही सेलिब्रिटीज को कानून के दायरे में लाती है।
हालांकि किसी एप को प्रमोट करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उनके जरिए हासिल की जाने वाली काली कमाई का पैसा सेलेब्स को दिया जाता है, वो प्रॉसीड्स ऑफ क्राइम यानी अपराध से प्राप्त आय में आता है। इस आय को किसी भी रूप में देखा जा सकता है- कैश, प्रॉपर्टी या अन्य कोई गिफ्ट जैसे लग्जरी कार या अन्य आय के स्रोत।
ये भी पढ़ें: ‘हमें कुछ कहने को मजबूर मत कीजिए’, कांग्रेस सीएम की पत्नी को समन मामले में सुप्रीम कोर्ट की ED को कड़ी फटकार
इसे अक्सर ब्लैक या डर्टी मनी भी कहा जाता है। ईडी ऐसे मामलों की जांच इसलिए करती है क्योंकि इस आय को अक्सर वैध बनाने की कोशिश की जाती है, जिससे ये सीधा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। ED को शक है कि इन सेलेब्स को पेमेंट इन बैटिंग एप के अवैध तरीके से कमाए गए पैसे जरिए मिला है।
ये सेलिब्रिटीज ईडी के रडार पर
साउथ के एक्टर राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस लक्ष्मी मछु का नाम शामिल है। फेयर प्ले बैटिंग एप मामले में रणबीर कपूर, बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज का नाम सामने आया है। सिंगर बादशाह को फेयर प्ले से 5 करोड़ रुपये मिलने की जानकारी सामने आई है। वहीं इसी एप के प्रमोशन से ऋतिक रोशन, श्रद्धा कपूर को भी पैसा मिला।
ये भी पढ़ें: ED, CBI और NIA एक दूसरे से कैसे अलग? क्या है तीनों की जांच का तरीका और अधिकार
इसके अलावा ED के रडार पर वरुण धवन, कृति सेनन, विद्युत जामवाल, मल्लिका शेरावत और नरगिस फाकरी भी हैं। इसके अलावा मैजिक विन बूस्टर बैटिंग एप मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ED के रडार पर हैं। धवन और रैना को ED ने बुलाया था, लेकिन ये हाजिर नहीं हुए। बताया जाता है कि कई सेलेब्स को करोड़ों रुपये प्रमोशन के एवज के मिले हैं। ED सूत्रों के मुताबिक इन सभी सेलेब्स से जांच एजेंसी काली कमाई के पैसे को रिकवर करना चाहती है।
(इनपुट: दीपक दुबे )