TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Explainer: पैसा जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग का सहारा ले रही कांग्रेस… आर्थिक संकट या कोई और कारण?

Congress Crowdfunding Campaign : कांग्रेस पार्टी ने बीते सोमवार को अगले लोकसभा चुनाव के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत की थी। इसे पार्टी ने डोनेट फॉर देश नाम दिया है। जानिए पैसा जुटाने के लिए यह तरीका अपनाने के पीछे का कारण क्या है...

Representative Image (ANI File)
Congress Crowdfunding Campaign : अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं और सभी बड़े राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में अभी से जुट गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते दिनों पार्टी की क्राउडफंडिंग कैंपेन 'Donate For Desh' की शुरुआत की थी और लोगों से बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ जुड़ने की अपील की थी। लेकिन इसे लेकर एक सवाल यह उठ रहा है कि कांग्रेस के इस कदम के पीछे का कारण क्या है? क्या देश की ग्रांड ओल्ड पार्टी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उसे पैसे जुटाने के लिए यह तरीका अपनाना पड़ रहा है या फिर इस कदम के पीछे उसकी कोई सोची-समझी योजना है?

क्या है इस पर कांग्रेस का दावा

कैंपेन की शुरुआत करते हुए खड़गे ने अपने वेतन से 1.38 लाख रुपये डोनेट किए थे। उन्होंने कहा था कि यह पहली बार है जब कांग्रेस देश का निर्माण करने के लिए आम आदमी से मदद मांग रही है। खड़गे ने कहा था कि अगर आप अमीरों पर निर्भर होकर काम करेंगे तो कल कार्यक्रमों और नीतियों में उनसे सहमत होना पड़ेगा। [caption id="attachment_498536" align="aligncenter" ] New Delhi, Dec 18 (ANI): Congress President Mallikarjun Kharge receives a certificate from party General Secretary in-charge (Organisation) KC Venugopal after launching the 'Donate for Desh' crowdfunding campaign for the party ahead of the 2024 Lok Sabha elections, as party leader Ajay Maken looks on, in New Delhi on Monday. (ANI Photo/Ishant)[/caption] खड़गे के अनुसार महात्मा गांधी ने भी देश के लोगों की मदद से ही आजादी दिलाई थी। इस कैंपेन के माध्यम से पार्टी को छोटे डोनर्स से पैसा मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान ने अपने इस बयान से यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नीतियां बनाने में आम आदमी के रुख को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस पहले से ही गरीबों, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों और पिछड़े वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। ये लोग बीते समय में पार्टी की मदद भी करते आए हैं। खड़गे ने कहा कि हम आम आदमी से दान लेंगे और उनकी लड़ाई में शामिल होंगे। गरीबों के लिए लड़ने वाली देश में केवल एक ही पार्टी है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक कैंपेन के अलावा यह हाशिये पर मौजूद समुदायों के अधिकारों को लेकर प्रतिबद्धता है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी 138 साल पूरे कर रही है और इसका जिक्र करते हुए पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन कह चुके हैं कि कोई भी 138, 1380 या 1,38,000 रुपये की डोनेशन दे सकता है।

कांग्रेस के पास है कितना पैसा?

रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस इस समय नकदी के संकट से जूझ रही है। उसके सामने भाजपा की पोल मशीनरी से निपटने की चुनौती है और उसमें भी उसे संघर्ष करना पड़ रहा है। भाजपा चुनावी बॉन्ड जुटा रही है क्योंकि यह योजना सत्ताधारी पार्टी को फायदा करने के हिसाब से बनाई गई है। भाजपा को देश को सबसे अमीर पार्टी भी माना जाता है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस इसके आस-पास भी नहीं दिखती। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा पैसा चुनावी बॉन्ड्स के जरिए ही मिला था। चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भाजपा की आय 1917.12 करोड़ रुपये थी। यह सात राष्ट्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा राशि थी। दूसरे स्थान पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस थी और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी। इसी अवधि में भाजपा को 1775 करोड़ रुपये डोनेशन मिली थी जिसमें से 1033 करोड़ की राशि चुनावी बॉन्ड्स के जरिए आई थी। टीएमसी को 545.75 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। वहीं, कांग्रेस पार्टी के लिए यह राशि 541.27 करोड़ रुपये थी।

इस पर भाजपा का क्या कहना है

भाजपा ने कांग्रेस के इस क्राउडफंडिंग कैंपेन का मजाक उड़ाया है और दावा किया है कि जिन लोगों ने भारत से 60 साल तक चोरी की अब वह पैसा मांग रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि कैंपेन का उद्देश्य कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसरों से मिली नकदी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। पार्टी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस की इस बात से भ्रम में मत जाइए कि उनकी क्राउडफंडिंग महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है। उन्होंने दावा किया कि लोग अगर अपनी मेहनत से कमाया पैसा इस कैंपेन में डोनेट करेंगे तो वह केवल गांधी परिवार के पास ही जाएगा। ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम को क्यों बचाता रहता है पाकिस्तान? ये भी पढ़ें: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जिंदा है या मर गया? ये भी पढ़ें: चीन में भूकंप से हाहाकार,  111 लोगों की गई जान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.