Zwigato Trailer Release Date: कपिल शर्मा हमेशा ही अपने अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अब एक बार फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
साथ ही फिल्म ‘ज़्विगाटो’ को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बहुत ही बेसब्री से इसका इतंजार भी कर रहे हैं।
बता दें कि फिल्म ‘ज़्विगाटो’ (Zwigato) को लेकर कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही बताया ही कि इस फिल्म ट्रेलर कब रिलीज होगा।
1 मार्च को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
बताते चलें कि कपिल की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर 1 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। इसके साथ ही कपिल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- मिलिए मानस ️ से... आगे का रास्ता कितना भी ऊबड़-खाबड़ क्यों न हो, आपका ऑर्डर टाइम पे डिलीवर कर देंगे ये। 1 मार्च को ट्रेलर आउट!
बता दें कि इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में नजर आने वाले हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्ममेकर नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज़्विगाटो’ टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल और 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है।
17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
‘ज़्विगाटो’ को नंदिता दास ने निर्देशित किया है। फिल्म एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के बारे में है। साथ ही यह फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें