Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की अभी भी जांच चल रही है. सिंगर की मौत मामले में कोई ना कोई अपडेट सामने आता ही रहता है. अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है. इस लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ है? तो आइए जानते हैं…
क्या है ये नया मोड़?
जुबीन गर्ग के डेथ केस में सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट के आयोजक श्यामकानु महंत पर मर्डर का आरोप है. आज 2 अक्टूबर को एक अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों लोगों को बीते दिन यानी बुधवार को अरेस्ट किया गया था. मामले में असम पुलिस के अपराध जांच विभाग के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बात करते हुए कहा कि दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
---विज्ञापन---
14 दिन की न्यायिक हिरासत
जानकारी की मानें तो दोनों से पूछताछ की जा रही है और अब दोनों 14 दिन पुलिस की न्यायिक हिरासत में रहेंगे. इसके आगे अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और इसके अलावा को ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते. जानकारी है कि एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 भी जोड़ी गई है.
---विज्ञापन---
नई धारा भी जोड़ी गई
बता दें कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 हत्या की सजा से संबंधित होती है. इस धारा के अनुसार, जो भी मर्डर करता है, उसे सजा के तौर पर मृत्युदंड या आजीवन कारावास के अलावा जुर्माने की सजा दी जाती है. इसके अलावा पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है.
स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी मौत
बताते चलें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में जुबीन की स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई थी. सिंगर के अचानक आई निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. किसी को भी उनके निधन पर यकीन नहीं हुआ था. हालांकि, सच यही है कि अब जुबीन इस दुनिया में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर आने के लिए Awez Darbar ने चुकाई मोटी रकम, बताया क्या है सच?