साउथ के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' (मरुथी की हॉरर कॉमेडी) इस शुक्रवार 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की प्रमोशन के लिए सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में फिल्म के एक्टर प्रभास शामिल नहीं हुए. लेकिन इस कार्यक्रम में मारुथी के साथ फिल्म के बाकी कलाकार मौजूद थे. दरअसल इस कार्यक्रम में मुख्य रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल - के अलावा फिल्म के सहायक अभिनेता बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: थलापति विजय की ‘जन नायकन’ नहीं हो पाएगी रिलीज? CBFC से नहीं मिला सर्टिफिकेट, हाई कोर्ट पहुंचा मामला
---विज्ञापन---
बॉलीवुड के लिए कही बड़ी बात
आपको बता दें कि 46 वर्षीय प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' में 66 वर्षीय जरीना वहाब उनकी दादी का किरदार निभा रही हैं. जरीना वहाब पहले भी तेलुगु सिनेमा में काम कर चुकी हैं. दरअसल जरीना वहाब ने साल 1975 में आई फिल्म 'गुजला किश्तय्या' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा था. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मै पिछले 40 वर्षों से काम कर रही हुं. मै आंध्र प्रदेश से हुं, इसलिए मै तेलुगु बहुत अच्छी तरह से बोल सकती हुं. उन्होंने कहा कि मैने अपनी फिल्मी करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है. लेकिन मुझे यह फिल्म कुछ ज्यादा ही फेमस कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब हिंदी सिनेमा में परिवारिक भाव लगभग गायब हो चुका है. जरीना वहाब ने कहा "मुंबई में लोग मुझसे पूछते हैं, कि आप तेलुगु फिल्मों में काम क्यों कर रही है? हिंदी सिनेमा में परिवार मर गया है?" जिसपर वहाब ने कहा कि मै पिछले 4 दशक से सिनेमा से जुड़ी हुई हुं, मुझे हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों की भी उतना ही शुक्रगुजार हुं. आपको बता दें कि 1 महीने पहले हैदराबाद में एक प्री-रिलीज के दौरान प्रभास ने जरीना वहाब की जमकर तारीफ की थी. दरअसल कार्यक्रम में प्रभास ने कहा "इस फिल्म में दादी और पोते की कहानी है. जरीना वहाब ने फिल्म में दादी का किरदार काफी शानदार निभाया है"
---विज्ञापन---
दरअसल इससे पहले भी जरीना वहाब ने लेहरेन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मै असल जिंदगी में भी प्रभास जैसा बेटा चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रभास जैसा कोई हो ही नहीं सकता है. मै भगवान से प्रार्थना करती हुं कि मुझे अगले जन्म में दो बेटे मिले एक सूरज (पंचोली) और एक प्रभास. वहाब ने कहा कि प्रभास बहुत प्यारा इंसान है.