TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Zakir Hussain: 11 की उम्र में पहला कॉन्सर्ट, 2 ग्रैमी अवॉर्ड…पिता से सीखी थी तबले की ‘जादूगरी’

Zakir Hussain: जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था और आज 16 दिसंबर 2024 को 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें साल 1988 में पद्म श्री और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था।

अपने पिता के साथ जाकिर हुसैन
Zakir Hussain Profile: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पिछले करीब 15 दिन से एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ले ली। उनके निधन से परिवार समेत म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग शोक में डूब गए हैं। जाकिर हुसैन ने अमेरिकी की कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनेकोला से शादी की थी। उनकी दो बेटियां अनीसा और इसाबेला कुरैशी हैं। जाकिर के पिता का नाम अल्ला रक्खा खान था, जो मशहूर तबला वादक थे। जाकिर ने बचपन में अपने पिता से ही तबले की जादूगरी सीखी थी। उनका जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। जाकिर ने 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था। बता दें कि उन्हें साल 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण के सम्मान से नवाजा गया था।

दुनिया में इसलिए मिली अलग पहचान

जाकिर हुसैन ने 1973 में अपना पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया था। इसके अलावा जाकिर पहले ऐसे भारतीय संगीतकार थे जिन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में ‘ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट’ में इनवाइट किया था। साल 1992 में उनके द प्लेनेट ड्रम और 2009 में ग्लोबल ड्रम दो बड़े कार्यक्रम थे, जिनके लिए उन्हें दुनियाभर में ख्याति मिली थी।

कहीं भी सपाट जगह पर उंगलियों से धुन बजाने लगते थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मां बीवी बेगम ने एक बार बताया था कि जाकिर हुसैन को बचपन से ही संगीत से लगाव था। पिता को तबला बजाते देख वह किसी भी धुन पर और कहीं भी सपाट जगह पर उंगलियों से उसे बजाने लगते थे। कई बार तो जब वह रसोई में खाना बना रहीं होती थी कि वह बर्तनों को भी बजाने लगते थे।


Topics:

---विज्ञापन---