TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

7.6 IMDB रेटिंग वाली फिल्म, जो हंसते-रुलाते जिंदगी की हकीकत से कराती है रूबरू; Z5 पर मौजूद

Z5 Trending Movie: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म है जो डायरेक्ट ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इमोशन्स और ड्रामा देखने को मिला था. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. चलिए आपको भी फिल्म की कहानी के बारे डिटेल में बताते हैं.

जी5 की ट्रेंडिंग फिल्म

Z5 Trending Movie: बॉलीवुड की बहुत सी फिल्में ऐसी होती हैं जो हमें जिंदगी की सीख देती हैं. इन फिल्मों में इमोशन्स और ड्रामा का डबल डोज देखने को मिलता है. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको एक ऐसे इंसान की कहानी देखने को मिलेगी जो घर से कहीं दूर खो जाता है और कोई अनजान उसका अपना हो जाता है. जी5 पर आई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. हम अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता' फिल्म की बात कर रहे हैं. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फिल्म की कहानी

‘कालीधर लापता’ की कहानी कालीधर बने अभिषेक बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती है. कालीधर को हेलोसिनेशन की बीमारी होती है, जिससे उन्हें कई बार ऐसी चीजें दिखती हैं जो असल में नहीं होतीं. उसकी बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता है, लेकिन वो अपना घर और अपनी जमीन नहीं बेचना चाहता. वहीं उसके दोनों भाई मनोहर और सुंदर कर्ज में डूबे होते हैं. पैसों की परेशानी से बचने के लिए कालीधर के भाई उन्हें कुंभ के मेले में ले जाते हैं और वहीं छोड़कर आ जाते हैं. इसके साथ ही बाद में खोया-पाया शिविर में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा देते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रेखा के देवर बनकर किया डेब्यू, फिर 100 करोड़ी फिल्मों की लगाई लाइन; पहचाना कौन है ये सुपरस्टार?

---विज्ञापन---

इमोशन्स और ड्रामा

भाइयों को ढूंढते-ढूंढते कालीधर एक बस में चढ़ जाता है लेकिन पूरे पैसे ना होने के कारण बस ड्राइवर उसे बीच रास्ते में ही उतार देता है. अब कालीधर एक ऐसे अनजान गांव पहुंचता है, जहां वो किसी को भी नहीं जानता. इस दौरान कालीधर की मुलाकात एक अनाथ बच्चे बल्लू से होती है. दोनों में गहरी दोस्ती हो जाती है और दोनों देखते ही देखते एक दूसरे का सहारा बन जाते हैं. इसके बाद कहानी में सीखने को मिलता है कि कैसे अपने पराए हो जाते हैं और अनजान लोग अपने बन जाते हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको इसे जी5 पर देखना होगा.

यह भी पढ़ें: ‘लॉलीपॉप’ से हुए ट्रोल, तो Chaar Log से चर्चाओं में छाए टोनी कक्कड़; गाने में दीपू चंद्रा का जिक्र

फिल्म की कास्ट

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आए हैं. अभिषेक के साथ-साथ फिल्म में दैविक बघेला, प्रिया यादव, मोहम्मद जीशान अय्यूब और निम्रत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को मधुमिता सुंदरारमन ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म को 7.6 आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है. फैमिली के साथ घर में रहकर वीकेंड पर देखने के लिए ये फिल्म बेस्ट चॉइस है.


Topics:

---विज्ञापन---