Case Registered Against Ranveer & Samay: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अब पूरी तरह से कानूनी शिकंजे में जकड़े हुए नजर आ रहे हैं। रणवीर के एक विवादित बयान की वजह से अब उनके खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज हो गया है। सिर्फ रणवीर ही नहीं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखिजा और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
रणवीर-समय के खिलाफ केस हुआ दर्ज
इस पूरे मामले को लेकर अब महाराष्ट्र के मुंबई में लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फलुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मुखिजा और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो में 'आपत्तिजनक भाषा' के इस्तेमाल को लेकर की गई है।
शो के आयोजकों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। ये शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई है और इसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस शो के एक एपिसोड में कंटेंट क्रिएटर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखिजा के साथ 'बीयर बाइसेप्स' के पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया भी शामिल हुए थे।
इस दौरान अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से पूछा 'क्या आप अपने माता-पिता के बीच किसी यौन या निजी रिश्ते को देखना पसंद करेंगे या फिर क्या आप उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?'। उनके इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने उन पर जमकर गुस्सा निकाला।
महाराष्ट्र के सीएम ने दिया रिएक्शन
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। इस मामले पर जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। मुझे ये पता चला है कि चीजें बहुत ही भद्दे तरीके से पेश की गई हैं, जो बिल्कुल गलत है।'
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा 'हम सबको बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन हमारी ये स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं और ये बिल्कुल सही नहीं है। हर किसी की एक सीमा होती है और हमने अश्लीलता से संबंधित कुछ नियम तय किए हैं। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'