TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Yogi Adityanath के रोल में दिखे अनंत जोशी कौन हैं? जो ‘12वीं फेल’ के बाद बने ‘यूपी के CM’

Who is actor anant joshi CM Yogi Adityanath biopic: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दमदार शख्सियत पर बनने वाली बॉयोपिक फिल्म में मुख्य किरदार अनंत जोशी की इन दिनों काफी चर्चा है। "कटहल" फिल्म में हवलदार के किरदार से अभिनय की शुरुआत करने वाले अनंत जोशी एक राज्य के मुख्यमंत्री के रोल को निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Yogi Adityanath Movie
Who is actor anant joshi CM Yogi Adityanath biopic: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बॉयोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ द् योगी’ में मुख्य किरदार अभिनेता अनंत जोशी निभाएंगे।‘12वीं फेल’ भी नजर आ चुके अनंत जोशी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी बायोपिक में किरदार निभाना कितना चुनौतीपूर्ण था, इस सफर पर एक्टर अनंत जोशी ने खुद बात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित

भारतीय सिनेमा में आज जहां दमदार कहानियां और गहरे किरदार दर्शकों के दिलों को छूते हैं, वहीं अब एक उभरता हुआ अभिनेता एक सशक्त प्रोजेक्ट के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाला है। अनंत जोशी, जिनकी हाल की भूमिकाओं को खासा सराहा गया है, अब फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ द् योगी’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है।

‘12वीं फेल’ में बने थे प्रीतम पांडे

फिल्म ‘12वीं फेल’ में अनंत द्वारा निभाया गया प्रीतम पांडे का किरदार इस चुनौतीपूर्ण भूमिका की एक तरह से तैयारी साबित हुआ। 12वीं फेल में उन्होंने जिस गहराई से एक संघर्षशील युवक को जिया, उसने उन्हें बायोपिक जैसी जटिल भूमिकाओं के लिए तैयार किया। उस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस ने उनके अभिनय की रेंज को साबित कर दिया और अब वे आत्मविश्वास के साथ योगी आदित्यनाथ जैसे प्रभावशाली व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें:Shilpa Shirodkar की तरह इन सेलेब्स की भी फैली मौत की अफवाह, पूनम पांडे को फैंस ने खूब लताड़ा

विधू विनोद चोपड़ा सर चलते-फिरते फिल्म संस्थान

"विधू विनोद चोपड़ा सर के साथ काम करना किसी फिल्म स्कूल में ट्रेनिंग लेने से कम नहीं था। वो चलते-फिरते एक फिल्म संस्थान हैं। उनके साथ हर दिन शूट पर बिताना मेरे लिए एक सबक जैसा था। उस सीख ने मुझे एक प्रोफेशनल और कलाकार के तौर पर निखारा और मुझे ‘अजेय’ जैसे किरदार को निभाने की हिम्मत दी। अब जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि '12वीं फेल' करना एक जरूरी पड़ाव था, ताकि मैं लीड रोल निभाने के लिए तैयार हो सकूं। इस फिल्म ने मुझे बतौर अभिनेता ज़िम्मेदारी उठाना सिखाया। और मैं खुश हूं कि 'अजेय' का रोल मेरे पास '12वीं फेल' के बाद आया।"

‘मामला लीगल है’ में भी दिखे अनंत

अनंत जोशी ने धीरे-धीरे एक मजबूत फिल्मोग्राफी तैयार की है, जिसमें वे अलग-अलग माध्यमों पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखा चुके हैं। ‘अजेय’ से पहले उन्हें कटहल और ‘12वीं फेल’ जैसी फिल्मों में सराहा गया। डिजिटल दुनिया में वे ‘मामला लीगल है’ जैसे लोकप्रिय वेब शो में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही, अनंत फिल्म ‘12वीं फेल’ के मेकिंग डॉक्यूमेंट्री ‘Zero Se Restart’ में भी नजर आए, जिसमें उन्होंने फिल्म के अपने अनुभव साझा किए। यह भी पढ़ें:The Society के फाइनल 16 कंटेस्टेंट कौन हैं? जो रैग्स, रेगुलर्स और रॉयल्स में बंटे

हर किरदार अपने रियल-लाइफ इंस्पिरेशन के करीब

इस डॉक्यूमेंट्री में अनंत बताते हैं कि विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना कितना संतोषजनक रहा। उन्होंने कहा कि चोपड़ा सर ने उनमें सबसे अच्छा अभिनय बाहर निकाला और किरदार को सच्चाई से निभाने के लिए कड़ी मेहनत करवाई। फिल्म की कास्ट और क्रू ने वर्कशॉप्स और कई रिवीजन किए ताकि हर किरदार अपने रियल-लाइफ इंस्पिरेशन के करीब लगे।

फिल्म का टीजर रिलीज, रिलीज एक अगस्त को

‘अजेय’ फिल्म अजय मोहन सिंह बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ की यात्रा को दर्शाती है। उत्तराखंड के एक सामान्य जीवन से लेकर एक योगी बनने और फिर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक हस्तियों में से एक बनने तक का सफर। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा और फिल्म 1 अगस्त 2025 को दुनियाभर में थियेटरों में रिलीज़ होगी।


Topics:

---विज्ञापन---