TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Lookback 2023: कम बजट की फिल्मों ने इस साल की बंपर कमाई, Fukrey 3 से The Kerala Story तक लिस्ट में कई नाम शामिल

Lookback 2023: इस साल कुछ छोटे बजट की फिल्में भी रिलीज हुई हैं, जिन्होंने शानदार कलेक्शन किया है। तो चलिए आपको बताते हैं।

image credit: social media
Lookback 2023: यह साल सिनेमा के लिए शानदार रहा है। रोमांस, कॉमेडी, एक्शन हर जॉनर की कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि इस साल कुछ छोटे बजट की फिल्में भी रिलीज हुई हैं, जिन्होंने शानदार कलेक्शन किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस साल कौन सी छोटे बजट की फिल्में हैं जिन्होंने बढ़िया कमाई की है। फुकरे 3 फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। इस साल आई फुकरे की तीसरी फ्रेंचाइजी ने बंपर कमाई की थी। फुकरे 3' का बजट 40 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना फिल्म ड्रीम गर्ल 2 2019 में आई हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल थी। 35 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म बनी थी और इसने दुनियाभर में करीब 140 करोड़ रुपये बटोरे थे। सीक्वल में नुसरत भरूचा की जगह इस बार अनन्या पांडे नजर आई थीं। यह भी पढ़ें: Sussanne Khan ने लिप लॉक कर बर्थडे पर बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, यूजर बोला- ‘ये आपने ऋतिक को भी बोला था’ 12वीं फेल फिल्म' 12वीं फेल' जब पर्दे पर आई तो यह दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म ने अभिनेता विक्रांत मैसी को भी सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। द केरल स्टोरी सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाती इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और खूब वाहवाही लूटी। यह महज 15 से 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जिसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।


Topics:

---विज्ञापन---