IND vs Aus: अनिल कपूर से दीपिका पादुकोण तक…, इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे सितारे
image credit: instagram
IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज यानि 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा। इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सभी लोग इसको लेकर प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत मैच जीत जाए। सभी का दिल धक-धक कर रहा है। एक तरफ जहां यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है, तो वहीं कई बॉलीवुड की हस्तियां भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं। सभी लोग भारत का हौसला बढ़ा रहे हैं।
रणवीर सिंह
अहमदाबाद पहुंचने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम रणवीर सिंह का है। रणवीर सिंह भारत का हौसला बढ़ाने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह नीले और सफेद रंग की जैकेट में नजर आए। अभिनेता ने जींस के साथ स्पोर्ट्स शूट कैरी किए थे और ब्लू कलर की कैप लगाई थी।
https://www.instagram.com/p/Cz0IziVoQYg/
यह भी पढ़ें: अपार्टमेंट…सैलरी…ट्रैवल अलाउंस…, करोड़ों के ताज के अलावा Miss Universe को मिलती हैं तमाम सुविधाएं
दीपिका पादुकोण
लिस्ट में दूसरा नाम दीपिका पादुकोण का है। दीपिका अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ अहमदाबाद पहुंची हैं। उन्होंने भी नीली जर्सी पहनी हुई थी। दीपिका के पिता उनके साथ में नजर आ रहे हैं।
वेंकटेश दग्गुबाती
साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती को भी सुबह सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वह ब्राउन कलर की जींस और शर्ट में नजर आ रहे थे। इसके साथ ही काला चश्मा पहनकर अभिनेता काफी डैशिंग लग रहे थे।
अनिल कपूर
झक्कास एक्टर अनिल कपूर को सुबह सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वह अहमदाहबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
अनुष्का शर्मा
भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया और पति विराट कोहली का उत्साह बढ़ाने के लिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहुंचीं हैं।
सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे ये सितारे
बता दें कि वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। ये मैच देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हस्तियों का जमावड़ा लग गया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, रजनीकांत और जॉन अब्राहम सहित कई हस्तियां मैच देखने पहुंची थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.