TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

ट्विंकल खन्ना ने क्यों खाई थी सलमान संग फिल्म नहीं करने की कसम, कैसे सुधरे रिश्ते

Twinkle khanna clashes with salman: सलमान ने एक बार ट्विंकल को कुछ ऐसा कह दिया कि उन्होंने कसम खा ली थी, कि दोबारा उनके साथ काम नहीं करेंगी।

salman khan and twinkle khanna
Twinkle khanna clashes with salman: ट्विंकल खन्ना आज बेशक यह कहती हों कि एक्टिंग उनके बस की बात नहीं थी, वो एक फ्लॉप हीरोइन थी वगैरह। पर नब्बे के दशक में जब वो फिल्मों में बतौर हीरोइन आई, उसे लगता था कि वो अपनी मां डिंपल की तरह इंडस्ट्री में झंडे गाड़ देगी।

ट्विंकल नहीं चाहती थी एक्टिंग करना

यह बात सबको पता ही है कि करण जौहर अपनी पहली फिल्म ' कुछ कुछ होता है' में ट्विंकल को लेना चाहते थे, लेकिन ट्विंकल ने मना कर दिया। ट्विंकल ने बॉबी द्ओल के साथ बादल फिल्म में डेब्यू किया। ट्विंकल फिल्मों में काम करने इसलिए भी आई थी, क्योंकि उसके पास और कोई विकल्प नहीं था। डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो चुकी थीं और ट्विंकल मां का संघर्ष देख रही थी। जब प्यार किसी से होता है फिल्म 1998 में आई। इस फिल्म में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी थी। सलमान खान हम आपके हैं कौन की धमाकेदार सफलता के बाद एक टॉप के हीरो बन चुके थे। इस फिल्म की लेखिका हनी ईरानी ने ही निर्देशक दीपक सरीन से कहा था कि हीरोइन की भूमिका में ट्विंकल जंचेगी। फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही सलमान और ट्विंकल में खटपट शुरू हो गई। दरअसल ट्विंकल सलमान खान को स्टार मानती ही नहीं थी। सलमान कुछ सजेशन देते तो वो ठीक उसका उलटा करती।

ट्विंकल को लताड़ा सबके सामने

एक दिन सबके सामने सलमान ने कह दिया कि ट्विंकल को एक्टिंग आती ही नहीं। इस बात पर ट्विंकल इतना भड़क गई कि उसने शूट करने से मना कर दिया। किसी तरह निर्देशक ने ट्विंकल को मनाया। पर ट्विंकल की शर्त थी कि वो सलमान के साथ कोई इंटीमेट सीन नहीं करेगी। जब प्यार किसी से होता है, एक रोमांटिक फिल्म थी। इसमें हीरो-हीरोइन के क्लोज दृश्य भी थे। लव सीन की शूटिंग के दौरान सलमान और ट्विंकल एक-दूसरे की तरफ पीठ करके बैठते, साथ में डायलॉग भी नहीं पढ़ते, बात भी नहीं करते। दीपक सरीन इतने परेशान हुए कि उन्हें लगा कि फिल्म को बीच में बंद करना पड़ जाएगा। इस बीच सलमान समझ चुके थे कि उनकी वजह से निर्देशक परेशान हो रहे हैं। उन्होंने तय किया कि अपनी तरफ से वो पूरा सहयोग करेंगे।

फंसने वाला था रोमांटिक गाना

फिल्म में एक रोमांटिक गाना है, मदहोश दिल की धड़कन... इस गाने की शूटिंग स्विट्रजरलैंड में होनी थी। निर्देशक घबरा रहे थे कि इतना खर्च करके फॉरेन लोकेशन जा रहे हैं, कहीं उनके हीरो-हीरोइन गाने को बर्बाद ना कर दें। ट्विंकल बेशक सलमान खान से बात नहीं करती थी, लेकिन शूटिंग के दौरान वो सामान्य रही और जब वो गाना परदे पर नजर आया तो ऐसा लगा हीरो-हीरोइन एक-दूसरे के प्यार में हैं।

ट्विंकल ने सलमान साथ फिल्म नहीं करने की खाई कसम

इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते ट्विंकल खन्ना ने कसम खा ली कि वो सलमान खान के साथ कोई फिल्म साइन नहीं करेगी। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई। उस समय की एक अंग्रेजी फिल्म पत्रिका में ट्विंकल का बड़ा सा इंटरव्यू छपा। जिसमें ट्विंकल ने सलमान खान को अकड़ू और स्मार्ट बताया। यह भी कहा कि सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने से तो बेहतर होगा मैं यह लाइन ही छोड़ दूं।

सालों बाद हुए गिले-शिकवे दूर

सलमान खान उसके आरोपों पर हमेशा हंसते रहे। यही कहते रहे कि उसे मैं बचपन से जानता हूं, जिद्दी है, पर दिल की अच्छी है। सालों बाद अपने हसबैंड अक्षय कुमार के साथ एक शो में जब ट्विंकल खन्ना ने सलमान को ब्रो बुलाया तो लगा, उनके पुराने गिले-शिकवे दूर हो गए हैं। अब तो खैर ट्विंकल खुद भी मानती हैं कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी। जबरदस्ती करती थीं। जो काम वो मन से करती हैं, वो है लेखन। उसमें वो खुश भी रहती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.