TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

‘साउथ’ बन रहा ‘बॉलीवुड’ का सहारा! हिंदी सिनेमा क्यों कर रहा Tollywood का रुख?

Bollywood-Tollywood: आजकल साउथ सिनेमा का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है। वहीं, हिंदी सिनेमा भी साउथ की ओर रुख कर रहा है।

Bollywood-Tollywood, Image Credit- News24
Bollywood-Tollywood, नैन्सी तोमर: 'डूबते को तिनके का सहारा..............', क्या हिंदी सिनेमा के लिए ऐसा कहना गलत होगा, बिल्कुल नहीं। बीते कुछ टाइम से हिंदी सिनेमा साउथ की तरफ जा रहा है। कुछ टाइम से ऐसा लग रहा है कि मानों साउथ सिनेमा हिंदी सिनेमा को टेकओवर कर रहा है। साउथ की फिल्में ना सिर्फ हिट हो रही हैं बल्कि बॉलीवुड के भी सितारें उन्हीं फिल्मों में काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- Sushant Singh मामले में रिया चक्रवर्ती को नहीं राहत, अब भी विदेश नहीं जा सकती एक्ट्रेस

साउथ का जलवा

फिल्म आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2 और पुष्पा जैसी फिल्मों की सक्सेस तो किसी से छुपी नहीं हैं। इसके अलावा बीते साल रिलीज हुई जवान और एनिमल की सफलता भी हर किसी के सामने है। इससे ये तो साफ है कि साउथ का जलवा लोगों में कायम है। जवान में शाहरुख खान और एनिमल में रणवीर कपूर ने जो कमाल किया है, वो हर किसी के सिर चढ़ बोल रहा है। वहीं, अब बी-टाउन की हसीना भी साउथ के एक-दो नहीं बल्कि तीन बड़े पैन इंडिया स्टार्स के साथ काम करने के लिए तैयार है।

जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी जान्हवी कपूर

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की, जो देवरा के पहले पार्ट में जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करती दिखेंगी। ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में एंट्री करेगी। इस फिल्म के अलावा जान्हवी साउथ के मेगास्टार राम चरण और तमिल स्टार सूर्या के साथ भी काम करती नजर आएंगी। पिंकविला को एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि हिंदी सिनेमा की अदाकारा जान्हवी ने राम चरण के साथ आरसी 16 साइन की है। इसके अलावा जान्हवी कथित तौर पर सूर्या अभिनीत फिल्म कर्ण में द्रौपदी के किरदार में नजर आएंगी।

क्यों हिंदी सिनेमा साउथ की ओर बढ़ रहा?

ना सिर्फ जान्हवी कपूर बल्कि बी-टाउन के कई सितारे साउथ का रूख कर रहे हैं। ऐसे में ये सवाल उठना तो लाजमी है कि क्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री हिंदी सिनेमा के लिए तिनके का काम कर रही हैं। आखिर क्यों हिंदी सिनेमा साउथ की ओर बढ़ रहा है। वहीं, अगर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो उसकी पकड़ बढ़ती जा रही है। साउथ की फिल्मों को खूब पसंद किया जा रहा है और लोगों में इन फिल्मों के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

लोगों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का क्रेज

जब भी कोई साउथ की फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो उसको लेकर पहले से बज बनने लगता है। सोशल मीडिया पर भी उसकी चर्चा बढ़ जाती है और फिल्म का ट्रेलर ही उसका बज बना देता है। लोगों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बढ़ता क्रेज देख ये कहा जा सकता है कि हिंदी सिनेमा भी साउथ का रूख कर रहा है। हिंदी सिनेमा के बड़े-बड़े कलाकार साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं। फिर चाहे वो शाहरुख खान हो या रणबीर कपूर या फिर जान्हवी कपूर ही क्यों ना हो। हालांकि जान्हवी की आने वाली फिल्में बताएंगी कि उनका साउथ की तरफ जाना कितना सफल रहा?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.