Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Kunicka के खिलाफ घरवालों ने किया वोट, फिर किसको मिली इम्यूनिटी ?

सिर्फ एक हफ्ते में ही बिग बॉस 19 दर्शकों को बांध चुका है। दिलचस्प कॉन्टेस्टेंट्स की लाइनअप और घरवालों की सरकार वाला ट्विस्ट शो को और मसालेदार बना रहा है। अलग-अलग अंदाज, झगड़े, टास्क और तकरार ने माहौल गरमा दिया है। वहीं, पहले ‘वीकेंड का वार’ ने कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस दोनों को जबरदस्ती रियलिटी चेक दिया। हम आपको बताएंगे कि आने वाले हफ्ते के लिए किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस हाउस ने कर दिया है सेफ।

बिग बॉस 19 को शुरू हुए सिर्फ एक हफ्ता हुआ है और शो ने पहले ही दर्शकों को अपनी तरफ खींच लिया है। इस बार मेकर्स ने कॉन्टेस्टेंट्स के दिलचस्प लाइनअप के साथ घरवालों की सरकार का तड़का लगाया है। हर कंटेस्टेंट अपने अलग अंदाज से गेम में नया फ्लेवर डाल रहा है। झगड़े, तकरार और टास्क ने दर्शकों का मजा दोगुना कर दिया है। पहले 'वीकेंड का वार' भी कई रियलिटी चेक्स लेकर आया जिसने ऑडियंस और घरवालों दोनों को हिला दिया। लेकिन इस नई अपडेट से पता चलेगा कि घरवालों ने अगले हफ्ते के लिए किसे इम्यूनिटी देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19:  बिग बॉस ने Kunicka से छीनी कप्तानी, जाने क्या था कारण?

---विज्ञापन---

पहले वीक में किसको घर छोड़ना पड़ा?

पहले हफ्ते में ही सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। इस सूची में नीलम गिरी, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, नतालिया और प्रणीत का नाम शामिल है। सर्वाइवल की जंग जबरदस्त रही लेकिन वीक 1 में किसी का सफर खत्म नहीं हुआ। अब सबकी नजरें टिक गई हैं अगले नॉमिनेशन टास्क पर जो वीक 2 में और बड़ा धमाका करने वाला है।

---विज्ञापन---

कुनिका के हाथ से चली गई इम्युनिटी 

पिछली अपडेट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में एक बड़ा मोड़ देखने को मिला। कुनिका सदानंद अब कैप्टन की कुर्सी पर नहीं हैं। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि क्या कुनिका को इम्यूनिटी दी जानी चाहिए। लेकिन घरवालों ने मिलकर उनके खिलाफ वोट डाल दिया। नतीजा ये हुआ कि न सिर्फ उनकी कैप्टेंसी छिन गई बल्कि इम्यूनिटी भी उनके हाथ से निकल गई। खुद कुनिका के लिए ये फैसला एक जोरदार झटके जैसा साबित हुआ।

कौन हो गया इस हफ्ते एलिमिनेशन से सेफ?

घरवालों ने कुनिका से इम्यूनिटी से छीन ली है। घरवालों के इस फैसले के बाद से सवाल बना हुआ था कि अगला सदस्य कौन होगा जिसे आने वाले हफ्ते के लिए एलिमिनेशन से सेफ्टी मिल जाएगी। आपको बता दें कि इस बार घरवालों इम्यूनिटी का तोहफा देने के लिए अशनूर को चुना है। जिसका मतलब है की अब आने वाले हफ्ते में वो नॉमिनेशन से सेफ रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें:  Baaghi 4 के स्टार्स टाइगर-हरनाज और सोनम में क्या है कॉमन? Bigg Boss 19 में सलमान खान ने किया रिवील


Topics:

---विज्ञापन---